युपी फाइट टाइम्स
सैकड़ो ग्रामीणों को वितरित किए गए उपकरण
रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ
मलिहाबाद,लखनऊ सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करतेहुए शुक्रवार को श्री गोपेश्वर गौशाला मे श्रावण मास के पावन अवसर पर चल रही सप्त दिवसीय श्री शिवपुराण कथा के अवसर पर हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड केसीएसआर योजना के अंतर्गत दियग्जानों क़ो कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण हेतु परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
जिसका आयोजन श्री गोपेश्वर गौशाला के संचालक उमाकांत गुप्ता और मनोज कुमार मौर्या जिला दिव्यांग प्रकोष्ठ अध्यक्ष लखनऊ द्वारा किया गया जिसमे एचएएल की समस्त जांच टीम।
शिविर मे दिव्यांग जनों की रोज मर्रा मे प्रयोग आने वाले उपकरण जैसे ट्राईसाईकिल व्हीलचेयर वैशाखी छड़ी कान की मशीन कृतिम पैर एवं हाँथ आदि के लिए 107 दिव्यांगजन भाई बहनो परिक्षण किया गया। शिविर मे एचएएल लखनऊ के पदाधिकारी आये साथ ही एलिकों कंपनी कानपुर के अधिकारी भी शिविर मे उपस्थित रहे।