यूपी फाइट टाइम्स
सीआरसी द्वारा आयोजित तिरंगा रैली में दिव्यांगजनों का दिखा उत्साह
रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ
आज दिनांक 18 जुलाई 2022 को सीआरसी गोरखपुर में निकाली गई तिरंगा रैली तथा संपन्न हुई ई-परामर्श संगोष्ठी।
हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सीआरसी गोरखपुर में एक तिरंगा रैली निकाली गई। बड़ी संख्या में इस रैली में दिव्यांगजन और उनके अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। यह रैली सीआरसी गोरखपुर परिसर से होकर पंत पार्क में जाकर समाप्त हुई। जिसमें दिव्यांगजनों ने समाज में जागरूकता पैदा करने हेतु तिरंगा रैली के माध्यम से समाज में एक संदेश दिया। इसके अलावा सीआरसी गोरखपुर में दिव्यांगजनों हेतु व्यवसायिक प्रशिक्षण की संभावना और चुनौतियां विषय पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। ऑनलाइन माध्यम से आयोजित इस संगोष्ठी में नेशनल कैरियर सर्विस सेंटर फॉर डिफरेंटली एबल के सहायक निदेशक रोजगार श्री परवेज आलम ने दिव्यांगजनों हेतु व्यवसायिक प्रशिक्षण की संभावना और चुनौतियों पर बात करते हुए कहा कि दिव्यांगजनों हेतु अनेक प्रकार के ओपन और शेल्टर्ड व्यवसाय होने के बावजूद भी अनेक चुनौतियां मौजूद है। इन चुनौतियों में रोजगार प्रदाताओं द्वारा दिव्यांगजनों की स्वीकार्यता की कमी प्रमुख रूप से है। हालांकि कुछ उद्यमी दिव्यांगजनों को रोजगार में जोड़ने में प्रोत्साहित भी करते है। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान के निदेशक डॉ हिमांग्शु दास के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री रवि कुमार ने तिरंगा रैली की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस कार्यक्रम में कार्यक्रम के समन्वयक गण श्री राजेश कुमार, श्री राजेश कुमार यादव, श्री नागेंद्र पांडे और श्रीमती संध्या सिंह सहित सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे।