युपी फाइट टाइम्स
बारिश होते ही दौलतपुर रोडो पर भरने लगा पानी नालिया नहीं बनने के कारण पानी निकालने का नहीं कोई रास्ता
ग्राम सभा दौलतपुर में बारिश का पानी निकलने का नहीं है कोई रास्ता
पानी के जलभराव को लेकर ग्रामवासी परेशान मुख्यमंत्री से लगाई गुहार
रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ
मलिहाबाद।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना मलिहाबाद की चौकी रहीमाबाद के अंतर्गत ग्राम सभा दौलतपुर मैं कई सालों से नहीं हो रहा नालियों का नवीनीकरण जिसकी वजह से बरसात में ग्राम वासियों को हर साल काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है पूर्व प्रधान से लेकर मौजूदा प्रधान तक कई बार शिकायत करने के बावजूद नवीनीकरण नहीं करवा रहे हैं। जैसे ही जुलाई की पहली बारिश हुई ग्राम सभा में पानी का भराव हो गया। दौलतपुर से रहीमाबाद जाने वाले रास्ते पर कई सालों से लगातार पानी का भराव हो रहा है ज्यादा गंदगी व पानी के भराव के होने के कारण कई बार वहां के ग्राम निवासी मलेरिया डेंगू जैसी बीमारियों का शिकार हो चुके हैं। क्षेत्रीय ग्रामवासी अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं शहरी एवं ग्रामीण विकास मंत्री से अपील कर रहे हैं कि उनकी समस्या का समाधान किया जाए क्योंकि क्षेत्रीय विधायक जिला पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान कोई भी सुनवाई नहीं कर रहा है।