युपी फाइट टाइम्स
स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना लखनऊ लगातार कर रही है गोमती माँ की सफ़ाई।
रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ
लखनऊ: आज स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना लखनऊ ने आज गोमती नदी की तलहटी से लगभग 15 कुंतल कचरा निकालने के साथ नदी में बह रहे एक मृत बड़े कुत्ते को भी बाहर निकालने का काम किया । स्वपर्या सेना के दर्जनों स्वयं सेवकों ने गोमती नदी के 211वें रविवारीय दिवस सफाई अभियान में झूलेलाल पार्क गोमती नदी तट पर पहुंच कर प्रातः 5:30 बजे गोमती नदी की तलहटी से सफाई करना आरंभ कर दिया था । स्वपर्या सेना के संयोजक रणजीत सिंह रंजीत के नेतृत्व में निहार सिंह विष्णु तिवारी कृपा शंकर वर्मा जेपी गुप्ता सुशांत वर्मा मनोज सिंह अनुग्रह सिंह प्रेम नारायण द्विवेदी देवांश वर्मा शालिनी जैस्वाल शांति देवी ममता समृद्धि माया संजय वर्मा कुलदीप जोशी आनंद वर्मा रमेश जोशी शिवराज जितेंद्र शर्मा राजेश जोशी राम कुमार बाल्मीकि एसएन त्रिपाठी विवेक जोशी एस एन पांडे इत्यादि ने झूलेलाल पार्क गोमती नदी के लगभग 200 मीटर के दायरे में तट व तलहटी से कचरा कूड़ा सड़े गले कपड़े देवी देवताओं की सैकड़ों मूर्तियां तथा कुत्ते के मृत शरीर को निकाल कर नदी को प्रदूषण मुक्त करने का संकल्प लिया। लखनऊ में गोमती नदी की लगातार 2 घंटे तक सफाई करने के बाद सभी स्वयंसेवकों ने आदि गंगा गोमती मां की विधिवत आरती की तथा माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से गोमती नदी में गिरने वाले नालों को बंद करने की मांग की। स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना लखनऊ अपने इस अनूठे कार्य से लखनऊ की जनता को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना चाहती है ।