युपी फाइट टाइम्स
रनिया मऊ मैं घर के बाहर सो रहे व्यक्ति को सूत्री के बम से मारने के लिए किया गया धमाका
एक दिन पहले ही आया था बाहर हरिद्वार से घर
जमीनी रंजिश को लेकर दिया गया अंजाम
रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ
जमीनी विवाद को लेकर चल रही रंजिश के चलते किसान की हत्या करने की नीयत से आये हमलावरों ने सोते समय चारपाई के नीचे सुतली बम रख धमाका कर दिया और मौके से फरार हो गये। धमाके की आवाज सुन परिजन व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुच गये। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी सूचना होने के एक घण्टे बाद पुलिस मौके पर पहुची। पुलिस पहुचने में देरी देख परिजन स्थित नाजुक देख तड़पते घायल को स्थानी सीएचसी ले गए।जहां हालत गम्भीर देख डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया। घायल युवक के पिता ने गांव के ही दो लोगो को नामजद करते हुये पुलिस को तहरीर दी है
क्षेत्र की गोपरामऊ पंचायत के मजरे रनियामऊ निवासी किसान मेवालाल रावत की तहरीर के अनुसार उनका गांव के ही रहने वाले तेजबहादुर सिंह उर्फ हरिकेश सिंह व दीपूसिंह पुत्रगण रामकुमार सिंह से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। पीड़ित किसान का आरोप है आरोपी आये दिन उससे झगड़ा विवाद कर उसे जान से मारने की कोशिश कर रहे थे। पीड़ित किसान के अनुसार रात को वह घर के बाहर लेटता था जिसकी जानकारी हमलावरों को थी। लेकिन शनिवार की रात उसका अठ्ठारह वर्षीय बेटा शिवम कुमार पिता की चार पाई पर सो गया। रात लगभग एक बजे आये हमलावरों ने चारपाई के नीचे सुतली बम रखकर विस्फोट कर दिया जिसमें शिवम कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजन सीएचसी ले गये जहाँ से उसे ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया जहाँ उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। घायल युवक के पिता ने गाँव के तफज
तेजबहादुर उर्फ हरिकेश सिंह व दीपू सिंह को नामजद किया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
वीट इंचार्ज ने बताया दिवाली का पटाखा।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पीड़ित युवक की चाची कमला तथा परिजनों का आरोप है कि बीट इंचार्ज ने मौके पर आकर कहा कि यह मामूली पटाखे का मामला है।इसमें कोई खास बात नहीं है।जबकि मौके पर बिखरी बारूद,स्टील की चादर के टुकड़े,दो घड़ी के सेल,तथा बजरी के टुकड़े पाए गए हैं।ग्रामीणों का कहना है कि काफी देर तक धुंआ छाया रहा।धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर के गांवों में भी सुनी गई।
घायल शिवम उसी दिन आया था हरिद्वार से घर
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरिद्वार में रह कर कमाई कर रहा शिवम काफी दिनों बाद शनिवार की शाम घर आया था।घर पर खाना खाकर वह घर के बाहर पिता की चारपाई पर ही सो गया था।हमलावरों ने समझा कि चारपाई पर मेवालाल ही सो रहा है।
जमीन की बिक्री में रुपये हड़पने का विवाद
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,तेज बहादुर ने अंशुल की जमीन सोलह लाख रुपये में खरीद ली थी।सिर्फ बयाने के तौर पर पांच लाख रुपये ही अंशुल को दिए थे।बाकी रुपये हड़प लेना चाहते थे।अंशुल की तरफ से मेवा लाल जमीन के दाखिल खारिज न हो पाने की पैरवी कर रहे थे।इसी कारण हमलावर उसकी हत्या करना चाहते थे।
पुलिस की कार्यशैली से परिजन नाराज
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
परिजनों ने आरोप लगाया कि घटना की त्वरित सूचना देने के एक घण्टे बाद पुलिस मौके पर
पहुंची।तब तक परिजन तड़पते घायल को लेकर उपचार हेतु अस्पताल चले गए।
पुलिस ने मुआयना कर जुटाया साक्ष्य
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पुलिस ने मौके पर जाकर मुआयना किया तथा घटनास्थल से अवशेषों को संग्रह कर जांच हेतु भेजने के लिए सुरक्षित किया।क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र सिंह ने मौके का मुआयना कर उचित कार्यवाही का निर्देश दिया।