जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन रहा है अलर्ट

युपी फाइट टाइम्स

जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन रहा है अलर्ट

पुलिस अधीक्षक लखनऊ ग्रामीण ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

लखनऊ ग्रामीण मैं चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस की नजर

रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ

लखनऊ मलिहाबाद से आज होने वाली जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लखनऊ द्वारा लिया गया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा जुम्मे की नमाज को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हृदेश कुमार ने ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण सील रहकर हर जगह जगह पर मस्जिदों में पहुंचकर जायजा लिया आपको बताते चलें कि मलिहाबाद जामा मस्जिद और कसमंडी कस्बे के साथ-साथ और कई स्थानों पर शांति व्यवस्था की दृष्टि से लगाए गए ड्यूटी पर पुलिस कर्मियों को चेक किया गया और और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लखनऊ द्वारा जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक जनपद लखनऊ ग्रामीण के साथ क्षेत्राधिकारी समस्त थाना प्रभारी के साथ-साथ अन्य पुलिस वालों को सुरक्षा व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था हेतु सभी मस्जिदों में ड्यूटी लगाई गई इसके साथ-साथ उपद्रव वाली जगहों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही और यूपी में पीएससी की 132 कंपनियां तैनात की गई और उपद्रव वाले इलाकों में आर एएफ भी कर रही मार्च आपको बताते चलें कि यूपी के प्रयागराज में 10 जून को जुम्मे की नमाज के बाद हुई हिंसा को लेकर अब हालात तेजी से सामान हो रहे इस बीच पुलिस प्रशासन के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती थी 17 जून को जुम्मे की नमाज में कोई हिंसा उपद्रव ना हो इसलिए पुलिस प्रशासन की चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए थे भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हृदेश कुमार अपर पुलिस अधीक्षक लखनऊ मलिहाबाद एसडीएम नवीन चंद्र क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह स्पेक्टर मलिहाबाद एसआई बृजपाल सिंह के साथ-साथ मलिहाबाद थाने का पूरा स्टाफ मौजूद रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!