युपी फाइट टाइम्स
सी0आर0सी0 लखनऊ द्वारा गाँव चलो अभियान के अंतर्गत किया गया पुनर्वास कार्यक्रम का आयोजन
तीन दिन तक चला विशाल अभियान।
हज़ारों लोगों को जागरूक किया गया ।
रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ
लखनऊ दिव्यांगजनों के चिन्हांकन एवं शीघ्र पहचान तथा शीघ्र हस्तक्षेपण के भाव से समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केन्द्र (सी0आर0सी0), लखनऊ के निदेशक श्री रमेश पाण्डेय जी के निर्देशन में विशेष शिक्षा दृष्टिबाधिता विभाग द्वारा तीन दिवसीय समुदाय आधारित पुनर्वास कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 14 जून 2022 से 16 जून 2022 तक किया गया। जिसके अन्तर्गत 14 जून को लखनऊ ग्रामीणांचल ग्राम मौदा में स्थित कुल 500 घरों का द्वार-द्वार जाकर प्रशिक्षुओं द्वारा सर्वे किया गया। इसी क्रम में दिनांक 15 जून को राजाजीपुरम के स्लम एरिया, झुग्गी-झोपड़ियों एवं आवासीय क्षेत्रों का सर्वे तथा दिनांक 16 जून को सरोजनी नगर क्षेत्र के ग्राम चन्दावल में घर-घर जाकर दिव्यांगजनों के चिन्हांकन एवं दिव्यांगता हस्तक्षेपण से सम्बन्धित सूचनाओं को प्रचारित-प्रसारित किया गया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र प्रतिनिधियों ने अपने महत्वपूर्ण भाव रखे। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के सफल आयोजन में विशेष शिक्षा दृष्टिबाधा से नागेश पाण्डेय एवं 27 शिक्षक-प्रशिक्षुओं ने पूर्ण मनोयोग से प्रतिभाग किया तथा लगभग 15000 लोगों तक सी0आर0सी0, लखनऊ की सेवाओं, भारत सरकार एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में प्रचार-प्रसार किया गया।