यूपी फाइट टाइम्स
द मदर्स लैप वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा लॉंच किया गया फैयरी सेनेटरी नैपकिन।
रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ
लखनऊ: दिनांक: 06/03/2022 को यू॰पी प्रेस क्लब लखनऊ में द मदर्स लैप वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा फेयरी बेफिक छलांग खुशियों की सैनेटरी नैपकिन जांच एवं संस्था की टीशर्ट लांच की गयी। संस्था की अध्यक्ष मानसी प्रीत जेस्सी में फैयरी सेनेटरी नैपकिन के फायदे बताए और कैसे ये और सभी सेनेटरी नैपकिन से बेहतर है यह समझाया। साथ ही बस्ती की महिलाओं को रोजगार देने के लिए और महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से एक मुहिम संस्था द्वारा चलाई जा रही है। जिसमे अभी तक संस्था से 1000 से भी ज्यादा महिलाएं जुड़ चुकी है। संस्था के सचिव मोहित सिंह चौहान ने बताया संस्था के अन्तर्गत सरकार द्वारा चलाई जा रही सुविधाओं की जानकारी करवाई जाती है एवं उनका नाम अस्पतमंदों तक संस्था द्वारा पहुंचाया जाता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी श्रीमती नमता पाठक जी एवं समाज सेवी अपर्णा बिष्ट यादव जी की विशेष उपस्तिथि रही। नमता पाठक जी ने संस्था द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की एवं संस्था को फेयरी सेनेटरी नैपकिन जांच करने के लिए शुभकामनाएं दी एवं अपर्णा बिष्ट यादव जी ने बस्ती की महिलाओं के रोजगार के लिए चलाई जा रही मुहिम को आगे बढ़ाने में पूरे सहयोग का वादा किया संस्था को सेनेटरी नैपकिन लांच करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन आर जे एवं ऐंकर प्रदीप शुक्ला जी ने किया। कार्यक्रम में संस्था की संरक्षक रजनी सिंह, जया सिंह चौहान, सुमन सिंह रावत, नीमा पन्त जी, मनोज सिंह चौहान, अभिषेक सिन्हा, अमनदीप सिंह, मनीष पंडित, रिशु सिंह, ममता सिंह, गुंजन वर्मा, रोहित सिंह, ज्ञान तिवारी, अमित सिंह चौहान, अभिषेक राय, मयंक दिवाकर, मधुसूदन सिंह, अनिमेष रंजन आदि की विशेष उपस्थिति रही।