यूपी फाइट टाइम्स
जेष्ठ माह के चौथा मंगलवार भी शिवदासपुर में बड़े धूमधाम से मनाया गया
जेष्ठ माह के चौथे मंगलवार को भी जगह जगह पर लोगों ने भंडारे का आयोजन किया
रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ की खबर
लखनऊ मलिहाबाद ग्राम शिवदासपुर में जेष्ठ माह के चौथा मंगल भी बड़े मंगलवार के रूप में बड़े धूमधाम से मनाया गया गांव के शिवदासपुर में आस्था का जनसैलाब देखने को मिला गांव के लोगों द्वारा शिवदासपुर के मोड़ पर किया गया भंडारा आरती करके लड्डू का भोग लगाकर चावल और कढ़ी प्रसाद के रूप में वितरित किया गया इसके साथ साथ लोगों ने प्रसाद ग्रहण करने के बाद शौक से पानी पिया और बजरंगबली का नाम लेते हुए चले गए कहा जाता है कि इस महीने चाहे वह कोई भी व्यक्ति क्यों ना हो व भूखा नहीं सोता उसे इस महीने भर पेट भोजन मिलता रहता है जगह जगह पर भंडारे का आयोजन किया गया और कहीं-कहीं देखा गया कि लोगों ने पानी पिलाया बूंदी खिलाई और तो कहीं-कहीं पूरी सब्जी चली लोगों ने अपनी श्रद्धा के अनुसार बजरंगबली के जेष्ठ माह के चौथा मंगलवार को मनाया गया प्रसाद वितरण दोपहर 2:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक चला भंडारे के आयोजन करता पंकज शुक्ला विशाल शर्मा चंदन रावत गोलू सुशील रावत केश कुमार रावत छोटू रावत व शिवदासपुर ग्राम वासी व भक्तगण इसके साथ साथ बड़ी कसमंडी में भी भंडारे का आयोजन किया गया जिसका आयोजन जगदीश ने किया इस भंडारे में भी काफी भीड़ देखने को मिली इसके साथ-साथ गांव के दूसरी ओर सतीश यादव ने भी भंडारे का आयोजन किया इसमें भी लोगों ने बढ़ चढ़कर प्रसाद लिया और बजरंगबली का नाम लेते हो प्रसाद लेकर बजरंगबली का गुण गाते रहें