युपी फाइट टाइम्स
स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना ने निकाला कुंटल भर कचरा ।
रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ
लखनऊ: आज दिनांक 1/05/2022 स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना ने गोमती नदी की तलहटी में दो घंटे लगातार खड़े होकर सफाई अभियान चलाया। प्रातः 5:30बजे आरम्भ हुए सफाई अभियान में आज गोमती नदी के अंदर से लगभग लगभग 10 कुन्तल कचरा व सैकड़ों देवी देवताओं की मूर्तियां निकालकर बाहर की ओर एकत्रित की। दो घंटे तक लगातार चले सफाई अभियान में आज सभी ने गोमती नदी के प्रदूषित जल में खड़े होकर गोमती नदी जब तक स्वच्छ नहीं हो जाती तब तक गोमती सफाई अभियान चलाने की शपथ ली। स्वपर्या सेना के 204 वें रविवारीय दिवस पर गोमती नदी सफाई अभियान में आज प्रातःकाल 5:30 बजे लगभग 5 दर्जन स्वयं सेवकों ने झूलेलाल गोमती नदी के तट पर पहुंकर लगभग 2 घण्टे सफाई अभियान चलाया। भीषण गंदगी की चपेट में आ चुकी गोमती नदी की तलहटी से सेना ने पाली बैग सैकड़ों की संख्या में इंसानी वस्त्र ,कचरा पालीथीन, पूजन सामग्री तथा सैकड़ों की संख्या में देवी देवताओं की मूर्तियां व कांच की तश्वीरें इत्यादि निकालने में सफल रही । स्वपर्या सेना के संयोजक रणजीत सिंह के नेतृत्व में अनुप्रिया खरवार, सरिता जायसवाल, शांती देवी , प्रीति जैन कृपा शंकर वर्मा , विष्णु तिवारी मोहन साहू , प्रह्लाद सिंह, सत्येंद्र सिंह ज्ञानेंद्र सिंह ,मनोज सिंह , अनुग्रह सिंह,रमेश जोशी , राजेश जोशी, संकल्प शर्मा जूनियर ,विवेक जोशी ,भुवन पांडेय अंसुल बंसल ,आशीष तिवारी, नैतिक साहू, मुकेश चौरसिया राकेश सोनकर,अमन जैसवाल, राकेश जायसवाल, सुशांत वर्मा सुशील श्रीवास्तव ललित कुमार, सुमित कश्यप कुलदीप जोशी, दिनेश पांडेय संजय वर्मा निहार सिंह रामकुमार वाल्मीकि,उदय सिंह,परवेश यादव, प्रदीप वर्मा भुवन पांडेय शिवराज इत्यादि ने लखनऊ की जीवनदायिनी गोमती नदी के अंदर से सिल्ट कचरा इत्यादि निकालकर आदि गंगा गोमती माँ की प्रातःकालीन आरती की । संयोजक रणजीत सिंह के साथ सभी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से प्रदूषित हो चुकी गोमती नदी की तलहटी से कचरा निकलवाने की मांग की।