गांव की सरकार में नजर आ रहा बदलाव, महिला प्रधान का विकास पर जोर

युपी फाइट टाइम्स

गांव की सरकार में नजर आ रहा बदलाव, महिला प्रधान का विकास पर जोर

रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ

लखनऊ काकोरी कोरोना काल के बीच ग्रामीणों द्वारा चुनी गई गांव की सरकार में इस बार काफी कुछ बदलाव नजर आ रहा है। अधिकांश गांवों की बागडोर युवा व महिला प्रधानों के हाथों में है, जो गांवों में साफ सफाई के साथ-साथ गांव की विकास की योजनाएं भी बना रहे हैं। कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए गांव में सैनिटाइजेशन व फागिग भी कराया

विकासखंड काकोरी के गांव थावर के महिला प्रधान माधुरी सिंह व सलाहकार अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रधान बनने के बाद उनका पहला प्रयास गांव की साफ सफाई का ही रहा है। सप्ताहभर के अंतराल पर गांव में सैनिटाइजेशन व फागिग भी कराया जा रहा है। सबसे ज्यादा समस्या गांव में फैली गंदगी को साफ सफाई कराई गई । इनका कहना है । महिला प्रधान पकी सोच के कारण कोरोना से बचाव के लिए ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के प्रति भी जागरूक भी किया गया । व ग्रामीणों की जागरूकता के चलते पूरे गांव का शत प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है। प्रधान सलाहकार का कहना है कि गांव के विकास के लिए सभी तरह के प्रयास किये जा रहे हैं। कुछ विकास कार्य पूरे हो चुके कुछ पर तेज कार्य चल रहा है उनको भी जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!