यूपी फाइट टाइम्स
छात्र छात्राओं ने ली नन्ही गौरैया संरक्षण की शपथ
रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ में मेरी प्यारी गौरैया मुहिम संचालक राजधानी निवासी पक्षी प्रेमी महेश साहू ने मोहान रोड स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरोसा मे नन्ही गौरैया के संरक्षण के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया। विधालय में कृत्रिम घोंसला लगाने के साथ नन्ही गौरैया संरक्षण संबंधी जानकारी के पम्पलेट वितरित किए गए।
कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक प्रमुख काकोरी कुंवर रामविलास ने उपस्थित छात्र छात्राओं को नन्ही गौरैया संरक्षण के लिए जागरूक होने की अपील की। वही पक्षी प्रेमी महेश साहू ने उपस्थित छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि नन्ही गौरैया हम सबसे रूठ कर दूर चली गई है, इस नन्ही गौरैया के संरक्षण के लिए हम सबको आगे आना होगा नहीं तो एक दिन नन्ही गौरैया केवल किताबों व गूगल पर रह जाएंगी।
वही वन दरोगा अमित सिंह ने उपस्थित छात्र छात्राओं को नन्ही गौरैया संरक्षण की शपथ दिलाई।
इस मौके पर वन रक्षक दीपक कनौजिया, शैलेन्द्र सिंह लोधी, प्रधानाध्यापक वीरेन्द्र यादव सहित अन्य अध्यापिका उपस्थित रही।