युपी फाइट टाइम्स
सी.आर.सी -लखनऊ एवं हीमोफ़िलीया सोसाइटी लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में विश्व हीमोफ़िलीया दिवस 2022 के अवसर पर आयोजित हुआ जनजागरुकता कार्यक्रम
रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ
समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र (सी.आर.सी)- लखनऊ तथा हीमोफ़िलीया सोसाइटी लखनऊ उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 16 अप्रैल, 2022 को विश्व हीमोफ़िलीया दिवस 2022 के अवसर पर जनजागरुकता कार्यक्रम हज़रतगंज स्थिति होटल मैपल लीफ के सभागार में आयोजित किया गया | इस अवसर पर सी आर सी लखनऊ के निदेशक श्री रमेश पांडेय जी के कुशल निर्देशन में हो रहे कार्यो को विस्तार से रखते हुए संस्थान के पुनर्वास अधिकारी मूकलेश कुमार जी ने दिव्यांग जनों हेतु भारत सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को विस्तार से बताया विशेष शिक्षा दृष्टिबाधिता विभाग के प्रवक्ता नागेश पाण्डेय ने सभी गणमान्य जनों तथा हीमोफ़िलीया से ग्रसित सैकड़ों प्रतिभागियों के समक्ष दिव्यांगजनों प्रमाणन तथा शिक्षा की महत्ता विषय पर अपने भाव रखे | कार्यक्रम मे बोलते हुए सोसायटी के सचिव विनय मनचंदा जी ने सुविधाओं के बारे मे जानकारी प्रदान की कार्यक्रम में संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के विभागाध्यक्ष डॉ ए के त्रिपाठी,डॉ राजेश कश्यप, डॉ ऐस पी वर्मा, डॉ ए बी सिंह, डॉ गीता जी ने अपनी विशेषग्यता प्रतिभागियों के समक्ष प्रस्तुत की इस अवसर पर सौ से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।