युपी फाइट टाइम्स
सी.आर.सी -लखनऊ एवं हिंद महाविद्यालय, बाराबंकी द्वारा आयोजित किया गया जन जागरूकता एवं यू.डी.आई.डी. कार्ड पंजीकरण शिविर
रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ
समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र (सी.आर.सी)- लखनऊ एवं हिंद महाविद्यालय, दरियाबाद, बाराबंकी के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 12 अप्रैल, 2022 को दिव्यांगता – शीघ्र पहचान तथा शीघ्र हस्तक्षेप सम्बन्धी जन जागरूकता कार्यक्रम, दृष्टि दिव्यांगजनों हेतु कौशल्य चलन क्रिया प्रशिक्षण हेतु अनुस्थितिज्ञान एवं चलिष्णुता प्रशिक्षण तथा दिव्यांगजनों हेतु राष्ट्रीय स्तर पर बनाये जा रहे यू.डी. आई.डी. कार्ड का पंजीकरण शिविर आयोजित किया गया | इस अवसर पर संस्थान के विशेष शिक्षा विभाग से श्री दानवीर गौतम ने कार्यक्रम परिचय तथा विशेषग्यों का स्वागत किया | अनुस्थितिज्ञान एवं चलिष्णुता प्रशिक्षण के क्रम से सी.आर.सी.-लखनऊ से आये विकास मिश्रा ने अपने विचार रखे एवं दिव्यांगता के शीघ्र पहचान तथा शीघ्र हस्तक्षेप पर नागेश पाण्डेय ने प्रतिभागियों के समक्ष अपने भाव रखे | कार्यक्रम मे 25 से अधिक दिव्यांगजनों का यू.डी. आई.डी. पंजीकरण कराया गया तथा 200 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया| इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रबंध समिति से श्री मनोज कुमार वर्मा जी (अध्यक्ष), श्री नियामत उल्ला (उपाध्यक्ष), महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जावेद अहमद खान विशेष शिक्षा विभागाध्यक्ष श्री शैलेन्द्र गिरी जी एवं श्री राम दयाल जी, प्रवक्ता एवं समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा |