बेटी बेटा एक समान सबको शिक्षा सबको ज्ञान बोलते हुए बच्चों ने स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया

युपी फाइट टाइम्स

बेटी बेटा एक समान सबको शिक्षा सबको ज्ञान बोलते हुए बच्चों ने स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया

रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ

काकोरी, लखनऊ विकासखंड काकोरी के परिषदीय विद्यालयों में मंगलवार को स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई कमपोजिट विद्यालय खुशहाल गंज में खंड शिक्षा अधिकारी काकोरी राममूर्ति यादव एवं शिक्षक संघ के जिला मंत्री वीरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान की रैली को रवाना किया कंपोजिट विद्यालय खुशहालगंज के बच्चे बेटी बेटा एक समान सबको शिक्षा सबको ज्ञान, आधी रोटी खाएंगे पढ़ने रोज जाएंगे आदि नारे लिखी हुई तख्तियों को लेकर पूरी ग्राम पंचायत में अपनी प्रधानाध्यापक अंजलि सक्सेना, सरोज खरे, शुभ्रा महेश्वरी, इरम फातिमा, रूपा, इशरत परवीन, शैलजा गुप्ता मोबिना बानो
अगम के साथ पूरे गांव में घूमते हुए विद्यालय में रैली का समापन किया इस अवसर पर खंड शिक्षा
अधिकारी काकोरी राममूर्ति यादव ने कहा कि गांव का एक भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित ना रहे इसलिए गांव के लोगों को जागरूक करने के लिए यह रैली प्रत्येक ग्राम पंचायत में निकाली जा रही है जिसके क्रम में मंगलवार को कंपोजिट विद्यालय खुशहाल गंज प्राथमिक विद्यालय गुरुदीन खेड़ा प्राथमिक विद्यालय में, इंचार्ज अध्यापक अधिकार फातिमा सुशील यादव भटऊ जमालपुर प्राथमिक विद्यालय में बीनिश फातिमा आनंद सिंह यादव माधुरी यादव खानपुर मऊ मैं जैनेंद्र सिंह आदि विद्यालयों में रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया अगले 15 दिन तक इसी तरह प्रत्येक विद्यालय में रैली निकाली जाएगी व 6 से 14 वर्ष के बच्चों को प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालय में नामांकित किया जाएगा और उसके बाद हाउसहोल्ड सर्वे किया जाएगा जिसमें देखा जाएगा कि कहीं कोई बच्चा ऐसा तो नहीं है जो विद्यालय जाने से वंचित रह गया हो यदि किसी गांव में ऐसा बच्चा मिलता है तो उसके माता-पिता से बात करके उसकी उम्र के अनुसार उसे विद्यालय में नामांकित करा कर शिक्षित करने का कार्य किया जाएगा सबको शिक्षा का अधिकार है इसके लिए केंद्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है शिक्षक संघ के जिला मंत्री वीरेंद्र सिंह ने कहा कि स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने के लिए लखनऊ जनपद के सभी शिक्षक तन मन से कार्य कर रहे हैं जिसमें ग्राम प्रधानों का भी सहयोग मिल रहा है और इस बार सबसे अधिक नामांकन प्राथमिक विद्यालयों में होंगे और यह प्रयास किया जा रहा है कि प्राइवेट स्कूल से अच्छी शिक्षा प्राथमिक विद्यालय में दी जा सके इसके लिए सरकार द्वारा समय-समय पर शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह ब्लॉक महामंत्री महेंद्र कुमार ए आर पी टीपी द्विवेदी दर्जनों अभिभावकों सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!