युपी फाइट टाइम्स
यूक्रेन में फंसे छात्रों की सकुशल वापसी के लिए भा जा पा लखनऊ महानगर जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता भी जुटे
रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ
लखनऊ 4 मार्च। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर द्वारा यूक्रेन में फंसे छात्र व छात्राओं को सकुशल वापस लाने की केंद्रीय सरकार की मुहिम ऑपरेशन गंगा के अंतर्गत लखनऊ में भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिए लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने विधानसभा वार क्षेत्रीय विधायक, विधायक प्रत्याशियों के नेतृत्व में वरिष्ठ पदाधिकारियों व पार्षदों की टीम बनाई है जो कि यूक्रेन में अध्ययनरत छात्र और छात्रों के लखनऊ आवास पहुंच कर उनके परिवारजनों से भेंट कर उनकी कुशलता की जानकारी ले रही है। अधिकांश परिवारों से भेंट के उपरांत जानकारी प्राप्त हुई है कि छात्र और छात्राएं भारत सरकार द्वारा चलाई जा रहे ऑपरेशन गंगा के तहत सकुशल वापस आ गए हैं या भारत सरकार और दूतावास के संपर्क में हैं और उनकी घर वापसी की व्यवस्था की जा रही है।
परिवारों से संपर्क के दौरान विधायक डॉक्टर नीरज बोरा जी त्रिवेणी नगर निवासी बबीता सिंह के यहां पहुंचे जहां पर उन्होंने जानकारी दी कि उनकी पुत्री आकांक्षा सिंह अभी भी यूक्रेन में है और सुरक्षित हैं व संपर्क में हैं। जिस पर तुरंत डॉक्टर नीरज बोरा ने आकांक्षा से फोन पर बात कर उनकी स्थिति की जानकारी लेते हुए उनकी लोकेशन मंगाई और लखनऊ सांसद एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के ओएसडी से वार्ता कर उनको भी तत्काल सकुशल वापस लाने के लिए बात की।
जानकीपुरम निवासी वंशिका सैनी केशव नगर निवासी रितिका पांडे सकुशल घर वापस आ गए हैं व पलटन छावनी निवासी अनमोल सिंह की सुपुत्री काजल सिंह को भारत सरकार द्वारा पूरी सुरक्षा के साथ सीमा पर ले आया गया है और घर सुरक्षित भेजा जा रहा है। मंडल अध्यक्ष राकेश पांडे वा टीम ने जानकीपुरम सेक्टर एफ में मिथिलेश द्विवेदी काजल सिंह आकांक्षा पांडे व रितिका पांडे के परिजनों से भेंट की जिन्होंने बताया कि यह सभी हंगरी में दूतावास की निगरानी में सुरक्षित हैं व कल तक दिल्ली पहुंचने की संभावना है।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि पश्चिम विधानसभा में प्रत्याशी अंजनी श्रीवास्तव पुरुषोत्तम पुरी व आशीष शर्मा द्वारा सकुशल वापस आ चुके आकांक्षा चौरसिया, प्रियांशु, सीनम मोगिया, अग्रिम यादव, अखिल कुमार से भेंट हुई इसके अतिरिक्त टिकैत राय तालाब राजाजीपुरम में शालिनी शर्मा और राजाजीपुरम में ओंकार सिंह के पिता प्रेमलाल गौतम जी से संपर्क हुआ जिन्होंने बताया कि बच्चे रोमानिया बॉर्डर पर दूतावास की निगरानी में है और सरकार द्वारा वापस भेजने की व्यवस्था की जा रही है।
मध्य विधानसभा में प्रत्याशी रजनीश गुप्ता, नगर महामंत्री सुनील यादव महिला मोर्चा नगर मंत्री अंशु मिश्रा ने मोहम्मद सैनेल खान, साक्षी वर्मा, प्रत्यक्ष श्रीवास्तव, आशीष सिंह सृष्टि, मोहम्मद शोएब व वैभव अग्रवाल से उनके आवास पर भेंट की जो सभी सकुशल घर वापस आ चुके हैं। विकास खंड गोमती नगर निवासी ऋषिका घोष घर वापसी के लिए रोमानिया एयरपोर्ट पर पहुंच चुकी थी। रत्नेश उपाध्याय के पिता श्री विशंभर नाथ उपाध्याय जी ने बताया कि रत्नेश केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू जी के संपर्क में हैं और आज रोमानिया पहुंच जाएंगे।
जियामऊ हजरतगंज निवासी वैशाली यादव पोलैंड में हैं व शीघ्र वापसी होगी।
सरोजिनी नगर विधानसभा में प्रत्याशी राजेश्वर सिंह सभी के संपर्क में है। रूपम चौरसिया , प्रवीण कुमार चौधरी, रक्षा सचान, कुमारी पूजा पूनम मेघ धौंडियाल सकुशल घर वापस आ चुके हैं और इंद्रपुरी कॉलोनी निवासी तरंग आर्य, वृंदावन करौली निवासी आकांक्षा दीक्षित और अनिकेत सिंह यूक्रेन से सुरक्षित रोमानिया पहुंच चुके हैं और कल वापस दिल्ली पहुंच रहे हैं।
भेंट के दौरान सभी छात्र, छात्राओं व उनके परिवार जनों ने सरकार का आभार जताया और प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद प्रदान किया की ऐसी विषम युद्ध की परिस्थितियों में भी भारत सरकार ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी को सुरक्षित वापस लाने के लिए युद्ध स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।