युपी फाइट टाइम्स
कोतवाली मलिहाबाद लखनऊ ग्रामीण पुलिस ने कराया सुरक्षा का एहसास।।
क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद योगेंद्र सिंह इस्पेक्टर नित्यानंद और एसआई बृजलाल सिंह के मौजूदगी में कसमंडी कलां में किया गया पैदल मार्च
रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ
मलिहाबाद लखनऊ ग्रामीण में दुर्गा पूजा तथा रमजान के धार्मिक पावन पर्व को ध्यान मे रखते हुए एवं एस पी ग्रामीण हृदयेश कुमार जैन के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद योगेंद्र सिंह ने प्रभारी निरीक्षक मलिहाबाद नित्यानंद सिंह के साथ उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार दुवेदी, कृष्णानन्द पाण्डे कसमंडीकलाँ चौकी इंचार्ज बृजलाल सिंह लाल बहादुर शास्त्री, व कांस्टेबल व आरक्षी राहुल कुमार, दीपा सरवन, विशाल मनीषा पाठक एवं हे का मदन सिंह, मजीद अहमद, राकेश जयशवाल, संजय गौतम, आदि भारी पुलिस बल के साथ कसमंडी कलाँ बाजार, तथा बस्ती के साथ साथ संवेदनशील जगहो पर पैदल मार्च कर कानून ब्यवश्था का जायजा लिया साथ ही साथ दुर्गा पूजा तथा रमजान के पावन पर्व को शांति पूर्ण ढंग से आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की तथा उपद्रवकारी व अराजक गतिविधि के लोगों को यह संदेश की किसी भी प्रकार की गड़बड़ करने वाले को बक्शा नहीं जायेगा इसी लिए सभी धर्म के लोग अपने अपने धर्म अनुष्ठान पूर्ण सृद्धा व सादगी से मनाऐ तथा एक दूसरे से प्रेम पूर्ण ब्यवहार करे बैमनस्य भाव ना रखे।।
दुर्गा पूजा तथा रमजान के मद्देनज़र मलिहाबाद पुलिस ने थाना क्षेत्र में निरंतर गश्त कर सुरक्षा ब्यवश्था चुस्त दुरुस्त रखने के लिए एस पी ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद व प्रभारी निरीक्षक मलिहाबाद निरंतर संवेदनशील जगहो पर पैदल गश्त कर लोगो को सुरक्षा व कानून ब्यवश्था चुस्त दुरुस्त रखने का प्रयास कर रहे हैं।।