यूपी फाइट टाइम्स
सी.आर.सी-लखनऊ एवं स्पेशल ओलम्पिक भारत के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांगजनों हेतु आयोजित हुआ स्वास्थ्य परीक्षण उत्सव
रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ
“आजादी का अमृत महोत्सव” के अवसर पर दिनांक 07-04-2022 को अटल प्रेक्षागृह, मोहान रोड, लखनऊ में समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र (सी.आर. सी.)- लखनऊ (दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार) एवं स्पेशल ओलम्पिक भारत के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांगजनों हेतु स्वास्थ्य परीक्षण उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजेश्वर सिंह, विधायक, सरोजनी नगर विशिष्ट आतिथ्य श्रीमती संयुक्ता भाटिया, विशिष्ट अतिथि प्रो० राणा कृष्णा पाल सिंह एवं श्री रमेश पांडेय, निदेशक, सी.आर.सी -लखनऊ उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेश्वर सिंह, विधायक, सरोजनी नगर ने कहा कि भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ऐसे आयोजन समाज में रह रहे दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने एवं क्षमता वर्धन हेतु अत्यंत ही लाभकारी हैं, इस अवसर पर बोलते हुए कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री रमेश पांडेय जी ने बताया कि सी.आर.सी- लखनऊ के विशिष्ट प्रयासों से आज के इस कार्यक्रम में 800 से अधिक दिव्यांगजन एवं उनके अभिभावक तथा शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं। यह कार्यक्रम निश्चित ही राष्ट्रीय स्तर पर स्पेशल ओलम्पिक भारत को खेलों में नई प्रतिभा खोज करने में सहायक सिद्ध होगा। इस अति विशिष्ट आयोजन में समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र- लखनऊ में अध्यययनरत 150 से अधिक प्रशिक्षुओं ने स्वयंसेवी के रूप में पूरी तन्मयता से अपनी सेवाएं प्रदान की। कार्यक्रम में मुकलेश कुमार, संतोष कुमार, अमित कुमार, सबिता शुक्ला, नागेश पांडेय, पंकज आर्या एवं कुमार भारत भूषण ने प्रतिभाग किया I