[9/10, 7:18 PM] +91 81278 22503: गोसाईंगंज के सलौल के प्राथमिक विद्यालय के इंचार्ज अध्यापक को मिला राज्य शिक्षक पुरस्कार
संवाददाता। प्रदीप कुमार की रिपोर्ट
गोसाईं गंज, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के ब्लॉक गोसाईगंज के प्राथमिक विद्यालय सलौली के इंचार्ज अध्यापक को मिला राज्य शिक्षक पुरस्कार संतोष कुमार का विद्यालय परिवार में भव्य स्वागत का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मंगल प्रसाद, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह, अभिभावक ,शिक्षक, छात्र-छात्राओं ने उपस्थित होकर संतोष कुमार को पुष्प वर्षा कराकर स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।तथा नन्हें-नन्हें बच्चों ने डांस के माध्यम से संतोष कुमार का स्वागत किया और उपहार स्वरुप अपने हाथों से बना ग्रीटिंग कार्ड व पेन भेट किए । तथा विद्यालय परिवार के शिक्षक कमलेश, सुमन ,सरिता, रामशंकर ,नीरज, अंजलि, व छाया ने पुष्पगुच्छ देकर संतोष कुमार का स्वागत किए ,सहायक अध्यापक कमलेश कुमार का कहना है कि यह सफलता हम सभी की लगातार मेहनत का फल है। ग्राम प्रधान का कहना है कि संतोष कुमार के कारण ही विद्यालय का नाम पूरे प्रदेश में रोशन हुआ है। बताते चलें की संतोष कुमार जनपद संत कबीर नगर के मूल निवासी हैं। संतोष कुमार के छोटे
भाई संजय कुमार पंचायत विभाग में कार्यरत हैं एक भाई डॉक्टर धनंजय कुमार अमेरिका में डॉक्टर है तथा एक भाई डॉक्टर सुजीत कुमार गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में सर्जन है दो बहने पूनम और नीलम हैं ।संतोष कुमार के पिता विनोद चंद्र एक किसान है तथा माता सावित्री देवी ग्राम प्रधान रह चुके हैं, तथा पत्नी सरिता डॉक्टर राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत है। संतोष कुमार का कहना है कि राज्य पुरुस्कार मिलने से जिम्मेदारियां और बढ़ गई है
[9/10, 7:38 PM] +91 87390 59404: यूपी फाइट टाइम्स
कसमंडी चौकी इंचार्ज SI बृजपाल सिंह ने अपनी टीम के साथ किया पैदल गस्त
कसमंडी चौराहे से लेकर बाजार और हाफिस खेडा मोड से लेकर शिवदासपुर तक किया पैदल गस्त
डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर आए शिवदासपुर में पहली बार पैदल गश्त के दौरान जनता ने पुलिस की की तारीफ
रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ
लखनऊ थाना मलिहाबाद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हृदेश कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे व्यापक अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद योगेंद्र सिंह व थाना प्रभारी निरीक्षक मलिहाबाद के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे व्यापक अभियान के अंतर्गत कसमंडी चौकी के इंचार्ज एसआई बृजपाल सिंह ने अपनी टीम के साथ कसमंडी चौकी से लेकर हाफिस खेड़ा मोड़ से लेकर शिवदासपुर तक किया पैदल गस्त आपको बताते चलें कि पैदल पैदल गस्त तो रोज होती है पर आज पहली बार पैदल गश्त के दौरान एसआई बृजपाल के द्वारा हाफिस खेड़ा मोड़ से लेकर शिवदासपुर में भी पैदल गस्त की गई ग्रामीणों ने यह देखकर एसआई बृजपाल की और उनकी टीम की सराहना की ग्रामीणों ने बताया कि शिवदासपुर में कभी भी पैदल गश्त नहीं किए गए था आज पहली बार शिवदासपुर में पैदल गश्त के दौरान पुलिस की टीम दिखी तो लोगों के चेहरे खिल उठे जनता ने पुलिस की प्रशंसा की एसआई बृजपाल ने बताया कि आसपास के इलाकों में चोरियां हो रहे हैं जिसके कारण आसपास के गांव के पैदल गस्त किया जा रहा इसके साथ साथ चेकिंग लगाई गई संदिग्ध मिले लोगों को रोककर उनकी जांच पड़ताल करके छोड़ा जा रहा है और इसके साथ साथ अतिक्रमण करने वालों को दे हिदायत उन्हें बताया कि अगर सड़कों पर अनावश्यक गाड़ियां खड़ी पाई जाएंगी तो उन पर कार्यवाही की जाएगी और रोड पर दुकाने ना लगाएं जिससे जाम के हालातों से न गुजरना पड़े आदमी आसानी से आ जा सके पैदल गश्त के दौरान
(1)उ0नि0 बृजपाल सिंह थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ ग्रामीण
(2)कांस्टेबल राहुल कुमार थाना मलिहाबाद लखनऊ ग्रामीण
(3) हेड कांस्टेबल मदन सिंह थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ ग्रामीण
(4) हेड कांस्टेबल मजीद अहमद थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ ग्रामीण
( 5)कांस्टेबल संजय गौतम थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ ग्रामीण
(6) कांस्टेबल प्रमोद सिंह यादव थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ ग्रामीण
[9/10, 7:46 PM] +91 87390 59404: युपी फाइट टाइम्स
डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए डाकघरों में ‘प्रोजेक्ट फास्ट ट्रैक अभियान’ -पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव
अब डाकघरों में यूपीआई आधारित क्यूआर कोड से डिजिटल भुगतान, कैश की समस्या से छुटकारा -पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव
रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ
भारत सरकार कैशलेस व्यवस्था को प्रोत्साहित करने हेतु डाकघरों में भी ऑनलाइन और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दे रही है। ‘डाकिया डाक लाया’ से ‘डाकिया बैंक लाया’ तक के सफर में जहाँ डाक विभाग के माध्यम से सरकार वित्तीय समावेशन को प्रोत्साहित कर रही है, वहीं अब देश भर में डाकघरों के माध्यम से ‘डिजिटल पेमेंट’ को भी बढ़ावा दिया जायेगा। सुदूर क्षेत्रों तक डाक विभाग की पहुँच होने के चलते ग्रामीण इलाकों के लोग भी डिजिटल पेमेंट करना सीख सकेंगे। उक्त जानकारी देते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाकघरों में डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था के लिए क्यू.आर. कोड से यू.पी.आइ आधारित आनलाइन भुगतान की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ‘प्रोजेक्ट फास्ट ट्रैक” अभियान भी चलाया जा रहा है। इससे जहाँ डाक कर्मियों को डिजिटल भुगतान प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर डाकघरों में आए ग्राहकों को डिजिटल भुगतान के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। वाराणसी परिक्षेत्र के डाकघरों में 16 हजार से अधिक डिजिटल ट्रांजैक्शन हो चुके हैं जो कि उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक हैं।
वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाकघरों में हुए डिजिटल ट्रांजैक्शन की प्रगति की निगरानी हेतु ऑनलाइन पोर्टल भी बनाया गया है। वाराणसी परिक्षेत्र के सभी 6 प्रधान डाकघरों, 268 उप डाकघरों और 1209 शाखा डाकघरों में क्यू.आर. कोड से डिजिटल पेमेंट की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। इसमें वाराणसी पूर्वी मंडल के 224, वाराणसी पश्चिमी मंडल के 211, जौनपुर के 402, गाजीपुर के 337 और बलिया के 309 डाकघर शामिल हैं।
पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाकघरों में स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री पत्र, रजिस्टर्ड पार्सल, रजिस्टर्ड फॉरेन पत्र, व अन्य रजिस्टर्ड आर्टिकल्स, इंटरनेशनल एयर पार्सल, एरोग्राम इंटरनेशनल, फ्रैंकिंग मशीन रिचार्ज, बिजनेस पोस्ट, बिल मेल सेवा, विभागीय परीक्षा शुल्क इत्यदि के चार्ज का भुगतान अब डिजिटल पेमेंट के माध्यम से हो सकेगा। पत्र/पार्सलों की बुकिंग के दौरान काउंटर क्लर्क द्वारा पॉइंट ऑफ सेल पर पत्र के प्रेषक व प्राप्तकर्ता की सभी जानकारियों को दर्ज करने के उपरांत ग्राहक को रकम बताई जायेगी और क्यू.आर. कार्ड को स्कैन कर भुगतान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। उक्त क्यू आर कोड को स्कैन कर किसी भी यू.पी.आई पेमेंट मोबाइल एप्लीकेशन जैसे डाक पे, गूगल पे, फोन पे, पेटीएम, एमेजन पे, इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक आदि के द्वारा डिजिटल भुगतान किया जा सकेगा। भुगतान की प्रक्रिया ग्राहक द्वारा पूर्ण करने पर सॉफ्टवेयर सेन्ट्रल सर्वर से भुगतान संपन्न होने की जानकारी लेगा और ग्राहक की रसीद प्रिंट हो जाएगी।
पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि इस सेवा के शुरू होने से ग्राहकों की सुविधाओं में इजाफा होने के साथ-साथ डिजिटल अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होगी। इससे डाकघरों में आए हुए ग्राहकों को फुटकर पैसों की समस्या से राहत मिल जाएगी और काउंटर पर बैठे डाक सहायक को भी नकद लेन-देन से छुटकारा प्राप्त हो जाएगा और समय की भी बचत होगी। ग्राहकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए नकद रकम देकर भी डाक वस्तुओं की बुकिंग का कार्य पूर्व की ही भांति होता रहेगा।
[9/10, 8:21 PM] +91 87390 59404: युपी फाइट टाइम्स
मलिहाबाद थाने में शनिवार को समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व उप जिलाधिकारी ने फरियादियों की सुनी समस्याएं
रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ
लखनऊ थाना मलिहाबाद परिसर में शनिवार को समाधान दिवस के अवसर पर मलिहाबाद थाने पर जनता की समस्याएं सुनी गई आपको बताते चलें कि ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हृदेश कुमार एवं उप जिला अधिकारी एसडीएम प्रज्ञा पांडे के साथ-साथ मलिहाबाद क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में चुनी गई फरियादियों की समस्याएं मौके पर 8 शिकायतें आई जिनमें से 4 शिकायतों का हुआ तुरंत निस्तारण बाकी चार शिकायतों का निस्तारण करने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को दिए निर्देश इस दौरान थाना दिवस पर आए हुए फरियादियों की समस्या सुनकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की समस्याओं को सुनकर और यथा शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी इस दौरान क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद योगेंद्र सिंह मलिहाबाद थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह उप निरीक्षक गण के साथ-साथ पुलिस बल मौजूद रहा
[9/10, 9:03 PM] +91 87390 59404: युपी फाइट टाइम्स
उप जिलाधिकारी मलिहाबाद ग्रामीण लखनऊ क्षेत्र में किसानों को सूखे को राहत देने के लिए किया निरीक्षण
रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ की
प्रशासन ने शुरू की सूखे से निपटने की कवायद
मलिहाबाद लखनऊ देहात ग्रामीण क्षेत्रों में
सूखे की स्थिति से राहत देने के लिए मुख्यमंत्री ने सूखे की स्थिति सर्वेक्षण कराने के आदेश दिए है।
मलिहाबाद तहसील के अन्तर्गत औसत से भी कम हुई बारिश का सीधा असर किसानो पर पड़ा है।इसके मद्देनजर एडीएम राजस्व हिमांशु गुप्ता की अगुवाई में बनाई गई टीम ने सूखा सर्वेक्षण का काम शनिवार से शुरू कर दिया है । टीम ने कई गांवो जाकर किसानों से मिलकर उनकी पीडा सुनी और आश्वासन दिया की सूखे से जो उनका नुकसान हुआ है व निरीक्षण करवा कर उनके लगान स्थगित करवाने ,बिजली विभाग द्वारा किसानो को बिल का भुगतान न होने पर कनेक्शन न काटने ,नहरो मे पानी उपलब्ध करवाने दलहन,तिलहन व सब्जी के बीजो को किसानो को उपलब्ध करवाए जाएगें। इसी क्रम मे नजर नगर ,भुलभुला खेड़ा ,मसीढा, हमीरपुर,माधवपुर सहित कई गावों में जाकर खरीफ की फसल धान की स्थिति का भौतिक सर्वे किया गया। फूलचंद्र पुत्र भगवानदीन एवं देवेंद्र प्रताप पुत्र चंद्र यादव से उनके कृषि कार्य मे उत्पन्न समस्याओ को सुना। इसके बाद टीम ने ग्राम मसीढ़ा के किसान ओम प्रकाश पुत्र सरजू प्रसाद के धान व अन्य फसलो का भी निरीक्षण किया। इस दौरान अन्य किसानों से बात की गई तथा फसलों का भी आकलन किया साथ ही किसानो को हर संभव मदद दिलवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी(एफ./आर.),उपजिलाधिकारी मलिहाबाद, तहसीलदार ,जिला कृषि विभाग अधिकारी ,आपदा प्रबंधन विषय विशेषज्ञ जनपद लखनऊ,कृषि विभाग तथा राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।