युपी फाइट टाइम्स
थाना माल की पुलिस देखी एक्शन में नाजायज कच्ची शराब बनाने वाले 3 नफर अभियुक्तों को अलग-अलग जगह से किया गिरफ्तार
इसके साथ साथ दो वारंटी अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार
रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ
लखनऊ मॉल पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हृदेश कुमार के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद के पर्यवेक्षण में व माल थाना अध्यक्ष प्रवीण के नेतृत्व में नजाज कच्ची शराब बनाने वालों को चार अलग-अलग जगह से किया गया गिरफ्तार नंबर 1 इंद्रपाल रावत पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम रानी पारा थाना माल जनपद लखनऊ ग्रामीण उम्र करीब 25 वर्ष इनके पास से एक आदत प्लास्टिक की पिपिया में करीब 10 लीटर अवैध नाजायज कच्ची शराब बरामद हुई नंबर दो ममता पत्नी कल्लू निवासी ग्राम बाजार गांव थाना माल जनपद लखनऊ उम्र 35 वर्ष इनके पास से एक आदत प्लास्टिक की पिपिया में करीब 10 लीटर अवैध नाजायज कच्ची शराब बरामद हुई नंबर 3 वारंटी प्रेमा पत्नी मंगू रैदास निवासी ग्राम मवइया थाना अतरौली जनपद हरदोई उम्र 62 वर्ष 406/13 अपराध संख्या 340/12 धारा363/366/376 मुखबिर की खास सूचना पर घर पर पकड़ लिया गया धाराएं अवगत कराते हुए उसके बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया नंबर 4 चंद्रपाल पुत्र स्वर्गीय बुबलाल निवासी ग्राम बाजार गांव थाना मऊ जनपद लखनऊ उम्र 50 वर्ष उनके पास दो आदत प्लास्टिक के डिब्बे में करीब 20 लीटर अवैध नाजायज कच्ची शराब बा रहन बनाने के उपकरण बरामद किए गए उसके बाद लहन को नष्ट किया गया
अनिल कुमार पुत्र परागी लाल निवासी ग्राम रामनगर थाना माल जनपद लखनऊ ग्रामीण वारंटी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार पकड़ने पर उसका मुकदमा अवगत कराते हुए न्यायिक हिरासत मैं लेकर मैं अभिरक्षा में भेजा गया
गिरफ्तार करने वाली टीम नंबर 1मा0उ0नि0 सुमन सैनी थाना माल जनपद लखनऊ ग्रामीण
2 मा0 आ0 संध्या कुमारी माल जनपद लखनऊ 3 मा0 आ0 पूजा मीणा थाना माल जनपद लखनऊ ग्रामीण 4 आरक्षी विनय कुमार शाह थाना मॉल जनपद लखनऊ ग्रामीण उप निरीक्षक गोपाल शर्मा थाना माल जनपद लखनऊ ग्रामीण 5मु0आ0 रामजीवन सरोज थाना माल जनपद लखनऊ ग्रामीण