यूपी फाइट टाइम्स
क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र सीआरसी गोरखपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया
रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ
लखनऊ समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र सीआरसी गोरखपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मजबूत भविष्य के लिए लैंगिक समानता जरूरी जैसे महत्वपूर्ण विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया। आज के इस महत्वपूर्ण ऑनलाइन कार्यक्रम में की-नोट स्पीकर के रूप में डॉ. आदेश अग्रवाल, भूतपूर्व अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति -गोरखपुर तथा भूतपूर्व विभागाध्यक्ष, मनोविज्ञान विभाग, गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर रही। उन्होंने अपने उद्बोधन में महिला सशक्तिकरण शिक्षा और अन्य पहलुओं को पर अपनी विशेषज्ञता प्रदान की। इसी कार्यक्रम में अन्य वक्ता के रूप में डॉ. गरिमा सिंह, सहायक प्राध्यापक मनोविज्ञान, सेण्ट जोसेफ महिला कालेज गोरखपुर, डा. प्रमिला निषाद, डेंटल सर्जन गोरखपुर, डा. कृष्णा चटर्जी, प्राचार्य, महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज ने भी नारी सशक्तिकरण पर अपने विचारों को रखा। कार्यक्रम के अंत में विशिष्ट वक्ता के रूप में डॉ. सीमा त्रिपाठी, एसोसिएट प्रोफेसर, बुद्धा पोस्ट ग्रैजुएट कॉलेज, कुशीनगर ने भी अपने विचारों को रखा और समाज में व्याप्त महिलाओं से संबन्धित ज्वलंत मुद्दों पर अपनी राय को रखते हुए समस्त सम्मानित प्रतिभागियो को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि छात्राएँ अपने लिए कैसे आदर्श व्यक्तित्व का चुनाव कर सकते है उस मुद्दे पर खुलकर बातचीत की तथा युवा खुद में रोल मॉडल कैसे बनें व अपनी आजादी का दुरुपयोग ना करें । अपनी आजादी का भरपूर उपयोग करते हुए देश समाज एवं परिवार के विकास में अपना सकारात्मक योगदान प्रदान करें। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को रोल मॉडल के रूप में अपनाया जाना चाहिए जिन्होंने समाज में ही सामाजिक कुरीतियों से लड़ाई लड़ते हुए अपने आप को स्थापित करने में सफलता प्राप्त की है। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत श्री रवि कुमार, रेजीडेन्ट कोऑर्डिनेटर, सी आर सी गोरखपुर के उद्बोधन मैं सभी वक्ताओं का स्वागत करते हुए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं व्यक्ति की। इस प्रकार के कार्यक्रमों का सिलसिलेवार आयोजन सी आर सी गोरखपुर डॉ. हिमांग्शु दास, निदेशक राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान देहरादून के निर्देशन में लगातार करता चला आ रहा है। कार्यक्रम का संयुक्तं संचालन एवं समन्वय राजेश कुमार, सहायक प्राध्यापक नैदानिक मनोविज्ञान एवं संजय प्रताप सिंह, विकासात्मक चिकित्सक ने किया। कार्यक्रम में प्रश्नोत्तर काल एवं मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास हेल्प लाइन किरण के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने में राजेश कुमार यादव, पुनर्वास अधिकारी सीआरसी गोरखपुर ने अपना योगदान दिया। तकनीकी सत्र का संचालन संध्या सिंह, व्यावसायिक अनुदेशक ने किया। कार्यक्रम के अंत में आभार ज्ञापन के क्रम में नागेंद्र पांडे, ओ एंड एम सह विशेष शिक्षक सीआरसी गोरखपुर ने सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम समापन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में प्रदेश ही नहीं देश के अन्य प्रांतों से लगभग 150 से ज्यादा प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।