भीम राव अम्बेडकर युवा फाउंडेशन ने मनाया अपने संरक्षक का जन्मदिन निःशुल्क वितरित की बच्चों को पाठ्य पुस्तक सामग्री।

भीम राव अम्बेडकर युवा फाउंडेशन ने मनाया अपने संरक्षक का जन्मदिन निःशुल्क वितरित की बच्चों को पाठ्य पुस्तक सामग्री।

संवाददाता। प्रदीप कुमार

मोहनलालगंज, लखनऊ। राजधानी लखनऊ मोहनलालगंज क्षेत्र के ब्लॉक गोसाईगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत महमूदपुर में पूर्व की भांति भीम राव अम्बेडकर युवा फाउंडेशन ने संरक्षक श्री उमेश कनौजिया जी का जन्मदिन शिक्षा दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर क्षेत्र के 9, 10, 11,12 के कुछ होनहार प्रतिभावान जरूरत मंद छात्र छात्राओं को चयनित कर उनका शिक्षा के प्रति उत्साहवर्धन करने हेतु उनके विषय की निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित की गई, समारोह में नन्हे बच्चों भी कई नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह ग्राम प्रधान व फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री सर्वेश कुमार जी की अगुवाई में सम्पन्न हुवा, समारोह में मंच का संचालन फाउंडेशन के संस्थापक महासचिव श्री दुर्गेश कुमार अम्बेडकर जी ने किया। इस अवसर पर प्रधान संघ अध्यक्ष श्री जितेंद्र कुमार जीतू जी, प्रधान मलौली श्री धर्मेंद्र रावत जी, प्रधान शिवलर श्री राजा रावत जी, प्रधान बेली श्री अखिलेश रावत जी, प्रधान ममईमऊ श्री दीपक सिंह जी, राष्ट्रीय कल्याण मंच के अध्यक्ष श्री अनोद रावत जी श्री, हरीश पासवान जी, फाऊंडेशन के प्रदेश महामंत्री श्री सुनील सिंह जी, जिला महामंत्री श्री हरिराम रावत जी, जिला सचिव श्री संदीप कुमार जी, फाउंडेशन के कर्मठ सहयोगी, श्री कमल किशोर जी, श्री ललित रावत जी, श्री बब्लू सूर्यवंशी जी, फाउंडेशन के सहयोगी साथी श्री राम मिलन रावत, श्री विशाल रावत जी, श्री सुभाष गौतम जी, श्री राम समुझ रावत जी, क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश रावत जी, श्री सोनू रावत जी, फाउंडेशन की संस्कार पाठशाला की कुशल शिक्षिका श्रीमती नीलम रावत जी, कु0 पिंकी यादव जी, कु0 पुष्पा प्रजापति जी, कु0 रेशमा रावत जी, युवा विंग के श्री वीरेन्द्र जी प्रदीप जी, श्री निखिलेश रावत जी , श्री समशेर बहादुर,जी श्री अंकित रावत जी, श्री विवेक रावत जी, एवम् क्षेत्र वासी , ग्रामीण व बच्चे मौजूद रहे। फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य समाज में शिक्षा को बढ़ावा देना, समाज में समता, समानता, स्वालंबन की भावना जाग्रत करना।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!