लाखों की लागत से बना पंचायत भवन पड़ा सूना
यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी
फतेहपुर। लाखों की लागत से बना पंचायत भवन सूना पड़ा है । पंचायत भवन में ताला बंद रहता है । लाखों रुपए खर्च करने के बाद सरकार के मंसूबों पर पानी फेरा जा रहा है ।
विजयीपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत रायपुर भसरौल के बहरी का डेरा में हाल ही में पंचायत भवन का निर्माण कराया गया था । जो इस समय शोपीस बन कर रह गया है । पंचायत भवन में प्रतिदिन ताला लगा रहता है । एक भी दिन पंचायत सहायक पंचायत भवन में नहीं बैठता है । लाखों रुपए खर्च कर सरकार ने पंचायत भवन का निर्माण कराया । लेकिन पंचायत भवन में ताला बंद रहता है । शुक्रवार को भी पंचायत भवन में ताला लटकता मिला । सहायक पंचायत अपनी जिम्मेदारी से मुकर रहे हैं । और घर में बैठकर ही सरकारी वेतन का लाभ उठा रहे । यहा तक कि कई ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन निजी कार्यों के लिए उपयोग किया जा रहा है । वही सहायक पंचायत घरों में बैठकर काम कर रहे हैं । वही रायपुर भसरौल में तैनात सहायक पंचायत महिला को अपनें घर के कार्यों से ही फुरसत नहीं मिलती है । जिसके चलते पंचायत भवन सूना पड़ा रहता है । और दिन भर ताला लटकता है ।