कुष्ठ रोग एक बैक्टीरिया के कारण होता है, जो इलाज से ठीक हो जाता है – डा. अंग्रेज बहादुर सिंह
नागेश कुमार पटवा
मोतीपुर,मिहींपुरवा(बहराइच)- एसपीवीपी इंटर कालेज सेमरहना में कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ अंग्रेज बहादुर सिंह ने बताया कि कुष्ठ रोग इलाज से ठीक हो जाता है।यह एक बैक्टीरिया से होता है।डाक्टर के सलाह पर नियमित रूप से दवाइंया खाने से रोगी स्वस्थ हो जाता है। अगर शरीर में सफेद या लाल,पीला चकत्ता दिखाई दे शरीर का कोई हिस्सा सुन्न पड़े, झुनझुनाहट हो तो वह कुष्ठ रोग हो सकता है।इसका इलाज मुफ्त में होता है।कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य दुर्गेश कुमार ने जिलाधिकारी का संदेश पढ़कर सभी छात्रों को सुनाया।तथा कहा कि सभी लोग अपने आसपास लोगों को इसके बारे में बताए एवं जागरूक कर देश से कुष्ठ रोग के उन्मूलन में सरकार का सहयोग करें। जिससे यह हमारे देश से समाप्त हो सके।कार्यक्रम में स्वास्थ्य अधिकारी रामचरित्र वर्मा,शिक्षक लोकेश कुमार, निरंकार वर्मा, विपिन कुमार, बृजलाल, विशाल मद्देशिया, सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।