संवाददाता राधेश्याम गुप्ता
सादुल्लानगर/बलरामपुर।सादुल्लानगर क्षेत्र के गूमा फत्माजोत मे गुरूवार शाम सात बजे तेंदुआ दिखाई पड़ा।ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस व वन विभाग की टीम पहुंची। पुलिस टीम व वन विभाग की टीम ने व ग्रामीणों ने चार पांच घंटे मिलकर काफी खोजबीन किया लेकिन तेंदुआ नहीं मिला। वन विभाग की टीम के फारेस्टर वन दरोगा बहु श्रुति यादव ने ग्रामीणों को सजक कर दिया है। कि अकेले में घर से ना निकले झुंड वर बनाकर निकले। उनके साथ टीम बब्बन वर्मा व रामकरन सहित ग्रामीण ग्राम प्रधान रमेश गुप्ता, क्षेत्र पंचायत नसीम , डाक्टर इरशाद, मनोज कुमार, हेमंत कुमार सहित अन्य लोगो ने कड़ी मक्शत की लेकिन तेदुआ नही मिला । सादुल्लानगर बन क्षेत्राधिकारी वीरेन्द्र तिवारी व वन दरोगा बहुश्रुति यादव ने बताया कि पैर के निशान फिक्स कैट के हो सकते है । लेकिन ग्रामीणों को सजग कर दिया है ।