एन कुमार-सब एडिटर बिहार
पटना//दिनाँक 22/09/2023 को राजीव कुमार (विधान पार्षद बेगूसराय खगड़िया)ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि
प्रतिनिधियों के मान-सम्मान में कमी कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दिशा में उनके स्तर से हर आवश्यक पहल की जाएगी। इसी कड़ी में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से मिलकर विधान पार्षद राजीव कुमार ने त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों कि समस्याओं और मांग से सम्बंधित पत्र सौंप उचित निर्णय लेने कि मांग कि। विधान पार्षद राजीव कुमार ने पत्र में लिखा है कि आपके पहल से ही पूर्व में वार्ड सदस्यों को वित्तीय अधिकार दिया गया था, जिससे वार्ड सदस्य पंचायतों में विकास कर रहे थे। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के बाद पंचायतों के विकास में वार्ड सदस्यों को इस अधिकार से वंचित कर दिया गया है। सात निश्चय पार्ट-2 लागू होने से वार्ड सदस्य काफी निराश एवं हतोत्साहित है। वार्ड सदस्यों की माँगे है कि वार्ड सदस्यों को सम्मानजनक मानदेय देना, वार्ड सदस्यों को पूर्व की भाँति पंचायतों का विकास करने हेतु वित्तीय शक्ति देना ।जिन पंचायत प्रतिनिधियों (वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया) पर जान का खतरा बरकरार है, और वे संबंधित जिलाधिकारी को आर्म्स लाईसेंस के लिए आवेदन प्रेषित किये है, उनके आवेदन पर जांचोपरांत उनकी सुरक्षा हेतु आर्म्स लाईसेंस के लिए सामूहिक निर्देश सभी जिलाधिकारी को देने की मांग की है। विधान पार्षद राजीव कुमार ने आगे लिखा है कि आप के ही प्रयास से पूर्व में वार्ड सदस्यों को समाज में सम्मानजनक प्रतिष्ठा प्राप्त हुई थी। अतः अनुरोध है कि वार्ड सदस्यों के अधिकार में कटौती न करते हुए पूर्व की तरह पंचायत में विकास करने हेतु अपेक्षित आदेश निर्गत करने की कृपा करना चाहेंगे।
विधान पार्षद राजीव कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने उनकी मांगों को गम्भीरता से लिया है और उचित कारवाई हेतु निर्देशित भी किया। आशा है कि पंचायत प्रतिनिधियों कि मांगों को जल्द हीं पुरा किया जायेगा उसके लिए आगे भी प्रयासरत रहेंगे।