संवाददाता बृजेश कुमार
नई दिल्ली:-कुशीनगर की रहने वाली इंटरनेशनल सुपर मॉडल प्रीति शर्मा को सहज संभव संस्था की डायरेक्टर रेखा झिंगन ने सहज संभव संस्था के 18 साल पूरे होने पर 18yaar सम्मान शील्ड देकर और सर्टिफिकेट देकर स्वागत किया
आपको बताते चले कि सहज संभव संस्था की डायरेक्टर रेखा झिंगन 18 साल से नशामुक्ति अभियान चलाती आ रही है 18 साल से अबतक हजारों परिवारों को नशे से दूर कर चुकी है और जीवनदान दे चुकी है।
सहज संभव संस्था की डायरेक्टर रेखा झिंगन को पता चला कि कड़ी मेहनत कर अपने बलबूते पर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के कुशीनगर की रहने वाली महज 25 साल की प्रीति शर्मा ने कई टाइटल जितने के बाद इंटरनेशनल सुपर मॉडल का खिताब हासिल किया तो उन्होंने कॉन्टेक्ट कर अपने सहज संभव के 18 साल पूरे होने पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया प्रीति शर्मा को आमंत्रित कर उनको 18yaar सम्मान शील्ड देकर और सर्टिफिकेट देकर स्वागत किया
वही रेखा झिंगन के हांथो से शील्ड पाकर कुशीनगर की रहने वाली इंटरनेशनल सुपर मॉडल प्रीति शर्मा ने सहज संभव संस्था की डायरेक्टर रेखा झिंगन का तहे दिल से धन्यवाद किया प्रीति शर्मा ने 18 साल से नशामुक्ति पर काम कर रही रेखा झिंगन की कार्यक्रम के बीच जमकर तारीफ की और कहा कि आज के युग मे लोग अपना घर और अपना परिवार अच्छे से नही समाल पाते है लेकिन रेखा झिंगन जी किंतने परिवारों को नशे से दूर कर चुकी है और जीवन दान दे चुकी है ऐसे काम की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है वही उन्होंने ये भी कहा कि कितना अच्छा महसूस होता है जब हम मेहनत से कोई उपाधि हासिल करें और उसके लिए हमे ऐसी बड़ी संस्थाएं सम्मानित करें बड़ा ही गर्व महसूस होता है।