सड़क पर जलजमाव, आवागमन दुष्कर
धनंजय पाण्डेय
कुशीनगर। बदहाल सड़कों की सूरत पहली ही बारिश में और बदरंग हो गई है। जिन सड़कों पर पहले से गड्ढे बने हैं, उनमें बारिश का पानी भरने से आवागमन में लोगों को असुविधा हो रही है। रामकोला विकास खंड के टेकुआटार रगरगंज मार्ग के ग्राम पंचायत सिधावे टोला भड़कुड़वा में पिच सड़क पर गड्ढे में पानी भर जाने से वह तालाब में तब्दील हो गया है। इससे राहगीरों को दुर्घटना का भय सताने लगा है। दो दिन की बारिश ने सड़काें की हालत और बदहाल कर दी है। जर्जर सड़कों पर बने गड्ढों में पानी भर जाने से राहगीरों को इन रास्ते से गुजरने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। इन पानी भरे गड्ढे से गुजरने पर हर समय दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। प्रधान प्रतिनिधि भगवंत कुमार मद्धेशिया,महेंद्र शाही, सुभाष गुप्ता,प्रद्युम्न, अहमद, डॉ. अनिल कुमार, संजय यादव, आदि ने पिच रोड को ठीक कराने की मांग की है।