कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
पोकरण राजस्थान
ललित दवे
चौधरी चरणसिंह कृषि विपणन संश्थान और आर्य युवा केन्द्र संबंध राष्ट्रीय सेवा भारती द्वारा आयोजित कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम जोधपुर लोकसभा के रामदेवरा में दिनांक 20/02/2022 से 22/02/2022 और जैसलमेर के हमीरा में 22/02/2022 से 24/02/2022 को रखा गया जिसमें 30,30 किसानों ने भाग लिया किसानों में कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर उत्साह दिखाई दिया किसानों को कृषि भंडार गृह विपणन एफ पी ओ निर्माण जैविक खेती कृषि उपकरण बागबानी एग्री क्लीनिक संबंधित विभिन्न कृषि विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण देकर उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत किसानों को उन्नत कृषि फार्म की विजिट कराई गई किसानों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्राप्त सभी जानकारी को अन्य किसानों तक पहुचाने की प्रतिज्ञा के साथ भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी और केंद्रीय कृषि एवम किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी को धन्यवाद प्रेषित कर कार्यक्रम का समापन किया ।
आर्य युवा केन्द्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुशेस आर्य ने जानकारी दी कि आगे राजस्थान प्रदेश के शिखर ज़हूझनु नागौर पाली आदि जिलों में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा