ईस्ट जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दिन अंडर-19 और अंडर -14 में केपीएस भरवारी का रहा दबदबा

चैम्पियनशिप में अंडर-14 में देव पब्लिक स्कूल समस्तीपुर बिहार बना विजेता

संवाददाता निहाल शुक्ला

कौशांबी। प्रेसीडेंसी स्कूल एंड कॉलेज भरवारी में चल रहे सीबीएसई ईस्ट जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप 23 -24 के दूसरे दिन शुक्रवार को संस्थान के अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता एवं संस्थान की डायरेक्टर सीमा पवार जी ने मां सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।सबसे पहले अंडर-19 में डालसिस सनबीम स्कूल वाराणसी को केपीएस भरवारी ने 2-0 से करारी शिकस्त देकर अगले राउंड में अपनी मजबूत जगह बनाई। होली पब्लिक स्कूल आगरा और गुरुकुल मोंटेसरी स्कूल प्रयागराज के बीच में मुकाबला हुआ जिसमें गुरुकुल मोंटेसरी स्कूल प्रयागराज 2-0 से विजई रहा। इसी क्रम में एसपीएस इंटर नेशनल अकैडमी मथुरा और ट्रिनिटी ग्लोबल स्कूल पटना बिहार के बीच मुकाबला हुआ जिसमें ट्रिनिटी ग्लोबल स्कूल पटना बिहार 2-0 से विजई रहा, सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल लखनऊ और सेठ एमआर जयपुरिया आजमगढ़ के बीच में कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें सेठ एमआर जयपुरिया लखनऊ 2-1 से विजय रहा इसी क्रम में खेल गांव पब्लिक स्कूल प्रयागराज और सेंट विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल इटावा के बीच में मुकाबला हुआ जिसमें खेल गांव पब्लिक स्कूल 2-0 से प्रयागराज विजई रहा, इसी क्रम में सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल वाराणसी और स्ट्रिपिंग स्टोन इंटर कॉलेज गोरखपुर के बीच हुए मुकाबले में सेट एमआर जयपुरिया विजई रहा, सिल्वर गुरु सेकेंडरी उपहार वाराणसी और कन्हा मखन मिलेनियम स्कूल मथुरा के बीच मुकाबला हुआ जिसमें कान्हा माखन मथुरा 2-0 से विजई रहा, राजेंद्र लोहिया विद्या मंदिर हाथरस और हैप्पी मॉडल सेकेंडरी वाराणसी के बीच हुए कड़े मुकाबले में राजेंद्र लोहिया विद्या मंदिर हाथरस 2-0 से विजई रहा, सेंट्रल अकादमी प्रयागराज और ब्लूमिंग बड्स पब्लिक स्कूल शिकोहाबाद के बीच हुए मुकाबले में सेंट्रल अकादमी प्रयागराज दो एक से विजई रहा वही सेंट्रल अकैडमी झूसी प्रयागराज और ज्ञानस्थली एकेडमी कटरा इटावा के बीच हुए मुकाबले में सेंट्रल अकैडमी झूसी 2-0 से विजई रहा इसी क्रम में होली पब्लिक आगरा और डॉक्टर एम सनबीम स्कूल अंबेडकर नगर के बीच मुकाबले में होली पब्लिक जूनियर स्कूल आगरा दो एक से विजई रहा सनबीम स्कूल वाराणसी और महात्मा हंसराज मॉडर्न स्कूल झूसी के बीच हुए मुकाबले में सनबीम स्कूल 2-0 से विजई रहा इसी क्रम में द स्कॉलर होम गोल गड्डा वाराणसी और सेठ आनंदराम जयपुरिया वाराणसी के बीच हुए मुकाबले में स्कॉलर्स होम गोल गड्डा वाराणसी 2-1 से विजई रहा इसी क्रम में स्कॉलर मिशन स्कूल बैकुंठपुर कानपुर और आर्मी मेमोरियल स्कूल प्रयागराज के बीच हुए मुकाबले मेंस्कॉलर मिशन स्कूल 2-1 से विजई रहा लखनऊ पब्लिक स्कूल बरेली और सनबीम स्कूल वाराणसी के बीच में मुकाबले में लखनऊ पब्लिक स्कूल 2-1 से विजय रहा ।इसी क्रम में एकेडमी विष्णुपुरी अयोध्या और संत कफ एंड्रयू आगरा के बीच में मुकाबले में सेंड सी ऑफ एंड्रयू अप 2-1 से विजई रहा।सनबीम वाराणसी और ज्ञान पब्लिक स्कूल शिकोहाबाद के बीच मुकाबले में सनबीम स्कूल 2-1 से से विजई रहा, सेठ पब्लिक स्कूल लमही वाराणसी और डिवाइन सैनिक स्कूल लहरदार वाराणसी के बीच हुए मुकाबले में सेठ पब्लिक स्कूल वाराणसी 2-0 से विजई रहा।तथागत ज्ञानस्थली बांदा और सनबीम स्कूल बरेली रायबरेली अयोध्या के बीच में मुकाबले में सनबीम स्कूल रायबरेली अयोध्या 2-0 से विजई रहा ।अतुल आनंद कान्वेंट स्कूल वाराणसी और आर्मी पब्लिक स्कूल कानपुर के बीच हुए मुकाबले में अतुल आनंद कान्वेंट स्कूल वाराणसी विजई रहा 2-0 से , एलियन हाउस पब्लिक स्कूल कानपुर और जगत तारन गोल्डन जुबली स्कूल प्रयागराज के बीच हुए मुकाबले में एलेन हाउस पब्लिक स्कूल कानपुर दो एक से विजेता रहा उसी क्रम में रेडिएंट सेंट्रल एकेडमी अंबेडकर नगर और एमपीवीएम गंगा गुरुकुलम फाफामऊ के बीच हुए मुकाबले में रेडिएंट सेंट्रल एकेडमी दो जीरो से विजई रहा लिटर स्कूल पटना और मुकुल राम इंग्लिश स्कूल वाराणसी के बीच में मुकाबले में लुटेरा पटना 2-0 से विजई रहा वही रेडिएंट इंटरनेशनल स्कूल चुनार मिर्जापुर और सनबीम स्कूल वाराणसी के बीच में मुकाबले में रेडियम इंटरनेशनल मिर्जापुर विजई रहा आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल सोनभद्र और दिल्ली पब्लिक स्कूल वाराणसी के बीच में मुकाबले में आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल सोनभद्र विजई रहा आर्मी पब्लिक स्कूल न्यू करंट प्रयागराज और आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल सोनभद्र के बीच मुकाबले में आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल सोनभद्र विजई रहा एसकेडी अकैडमी लखनऊ और क्राइस्ट ज्योति कॉन्वेंट स्कूल बरौली के बीच हुए मुकाबले में क्राइस्ट ज्योति कॉन्वेंट स्कूल बमरौली 2-1 से विजई रहा, संवि स्कूल महाराजगंज गाज़ीपुर और श्रीराम स्कूल आगरा के बीच हुए मुकाबले में श्री राम स्कूल आगरा विजई 2-1 से रहा, सनबीम स्कूल चंदौली और नवजीवन मिशन स्कूल कुशीनगर के बीच हुए मुकाबले में सनबीम स्कूल चंदौली 2-1 से विजेता बना, तक्षशिला एकेडमी अंबेडकर नगर और विश्व भारती पब्लिक स्कूल अलीगढ़ के बीच हुए मुकाबले में तक्षशिला एकेडमी अंबेडकर नगर 2-0 से विजई रहा वहीं एपीएस अकैडमी बिहार, लखनऊ और बाल विद्या मंदिर चारबाग लखनऊ के बीच हुए मुकाबले में बाल विद्या मंदिर चारबाग लखनऊ विजेता बना, कच्छावा क्राइस्ट सेकेंडरी काछवा मिर्जापुर और दिल्ली पब्लिक स्कूल कानपुर के बीच हुए मुकाबले में दिल्ली पब्लिक स्कूल कानपुर 2-0 से विजेता बना।
अंडर -14 में श्री बृजलाल यादव मेमोरियल रायबरेली और राजेंद्र लोहिया विद्या मंदिर हाथरस के बीच हुए मुकाबले में श्री बृजलाल यादव मेमोरियल रायबरेली 2-0 से विजई रहा, डैफोडिल पब्लिक स्कूल लोहिया मिर्जापुर और मुकुल नारायण इंग्लिश सेकेंडरी स्कूल वाराणसी के बीच में मुकाबले में मुकुल नारायण इंग्लिश स्कूल 2-1 से विजई रहा, महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर प्रयागराज और कछावा क्रिश्चियन सेकेंडरी मिर्जापुर के बीच मुकाबले में महर्षि पतंजलि 2-0 से विजई रहा वही सन इंटरनेशनल स्कूल झांसी और सनबीम स्कूल रायबरेली अयोध्या के बीच हुए मुकाबले में सनबीम स्कूल रायबरेली 2-1 से विजई रहा सेंट अतुल आनंद वाराणसी और रेडिएंट इंटरनेशनल स्कूल मिर्जापुर के बीच हुए मुकाबले में रेडिएंट इंटरनेशनल स्कूल मिर्जापुर 2-0 से विजई रहा रामनगर लखीसराय और सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल वाराणसी के बीच में मुकाबले में सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल 2-1 से विजई रहा, फाउंडेशन अकादमी पटना और अजमानी इंटरनेशनल स्कूल राजापुर लखीमपुर खीरी के बीच हुए मुकाबले में अजमानी इंटरनेशनल स्कूल राजापुर लखीमपुर खीरी 2-1 से विजई रहा सेक्रेड हार्ट पब्लिक स्कूल बरेली और गायत्री पब्लिक स्कूल आगरा के बीच हुए मुकाबले में गायत्री पब्लिक स्कूल आगरा 2-1 से विजई रहा, लूटेरा स्कूल नया टोला पटना और दिल्ली पब्लिक स्कूल फिरोजाबाद के बीच हुए मुकाबले में दिल्ली पब्लिक स्कूल 2-1 से विजई रहा, सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल चंदौली और डॉक्टर एम संवि स्कूल अंबेडकर नगर के बीच मुकाबले में से टाइम एमआर जयपुरिया 2-1 से विजई रहा वही मां गायत्री मेमोरियल कौशांबी प्रेसीडेंसी स्कूल भरवारी और सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज हाथरस के बीच हुए मुकाबले में कौशांबी प्रेसीडेंसी स्कूल 2-1 से विजई रहा, माउंट लिटर ज़ी स्कूल इटावा और तक्षशिला एकेडमी अंबेडकर नगर के बीच हुए मुकाबले में अंबेडकर नगर स्कूल 2-0 से विजई रहा ।सेंट जेवियर स्कूल आजमगढ़ और डीएवी पब्लिक स्कूल बिहार के बीच हुए मुकाबले में डीएवी पब्लिक स्कूल बिहार 2-0 से विजई रहा, अंडर -17 में कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल अलीगढ़ और महात्मा हंसराज मॉडर्न स्कूल झांसी के बीच हुए मुकाबले में कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल अलीगढ़ 2-1 से विजई रहा वही सेंट्रल अकैडमी झांसी और अप्स अकैडमी लखनऊ के बीच हुए मुकाबले में सेंट्रल अकैडमी झूंसी प्रयागराज 2-0 से विजई रहा,मिट्टी इंटरनेशनल स्कूल लखनऊ और सनबीम स्कूल वाराणसी के बीच में मुकाबले में सनबीम स्कूल वाराणसी 2-1 से विजयी रहा,लखनऊ पब्लिक स्कूल बरेली रायबरेली और दिल्ली पब्लिक स्कूल वाराणसी के बीच हुए मुकाबले में दिल्ली पब्लिक स्कूल वाराणसी 2-1 से विजयी रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!