किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का सुभारम्भ
भरतपुर राजस्थान
ललित दवे
संस्थान आर्य युवा केन्द्र और राष्ट्रीय सेवा भारती के तत्वावधान में चौधरी चरणसिंह राष्ट्रीय कृषि विपणन जयपुर राजस्थान के सौजन्य से मेहताब पैलेस भरतपुर में सुबह 10 बजे किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का सुभारम्भ राष्ट्रीय अध्यक्ष पुशेस आर्य और जिला कृषि अधिकारी सतीश पुनिया के करकमलों से हुआ कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री राजस्थान राधाकृष्ण शर्मा और जिला कृषि अधिकारी सतीश पुनिया ने भारत माता के चित्र पर पुष्प माला पहनाकर और दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की सुरुवात की कार्यक्रम में उपस्थित सभी किसान भाइयों को किट वितरित की गई जिसमे किसान भाइयों को सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई जिला कृषि अधिकारी ने कृषि विपणन के तरीके बताए तथा भरतपुर और धोलपुर के किसानों को फलो के बगीचे लगाने को कहा और राज्य तथा केंद्र सरकार कि योजनाओं की जानकारी दी राष्ट्रीय अध्यक्ष पुशेस आर्य ने एफ पी ओ के निर्माण तथा लाभ के बारे में जानकारी दी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 30 किसानों को प्रशिक्षण देकर उन्हें विभिन्न कृषि विशेषज्ञों द्वारा ई मार्केटिंग कृषि विपणन जैविक खेती उत्पादन बागबानी संबंधित जानकारी देकर प्रशिक्षित किया जाएगा
राष्ट्रीय अध्यक्ष पुशेष आर्य ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि ऐसे कृषि प्रशिक्षण के कार्यक्रम राजस्थान के 20 जिलों में चलाए जाएंगे जिसमें किसान भाइयों को प्रशिक्षण देकर उन्हें जानकारी दी जाएगी