न्यायालय मुकदमा विचाराधीन होने के बाद भी पीड़ित जमीन से बेदखल
यूपी फाइट टाइम्स
कौशाम्बी– कौशांबी जनपद के ग्राम पंचायत पश्चिम शरीरा नगर पंचायत पूरब शरीरा में एक पीड़ित की जमीन में कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन होने के बावजूद भी जबरन कब्जा करके उसे जमीन से बेदखल किया जा रहा है जिसको लेकर पीड़ित ने उप जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है
जानकारी के मुताबिक पश्चिम शरीरा गांव के रहने वाले शिव बरन पुत्र बचान ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मेरी भूमि में लेखपाल ने जबरन कब्जा कराया जा रहा है और मुझे जमीन से बेदखल किया जा रहा है उसने बताया कि जिस जमीन से मुझे बेदखल किया जा रहा है उसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है उसकी सुनवाई की अग्रिम तारीख 9 जून को है लेकिन पिछली 29 तारीख को लेखपाल को मुकदमे की पूरी जानकारी होने के बावजूद भी प्रार्थी की भूमि पर जबरन मेड़ चढ़ाकर सुरक्षित करा दिया तथा पीड़ित को जमीन से बेदखल किया जा रहा है ऐसी दशा में प्रार्थी पर हो रहे अवैध कार्यवाही को तत्काल रोक लगाए जाना न्याय हित में होगा जिसको लेकर पीड़ित ने उप जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है ।
वही लेखपाल ने बताया कि इनका पट्टा निरस्त है और बंजर जमीन है इस कारण कारवाही की गई