डीएम एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मंझनपुर चौराहें पर आमजन को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक

डीएम एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मंझनपुर चौराहें पर आमजन को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक
कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा द्वारा गुरुवार मंझनपुर चौराहें पर आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बिना हेलमेट लगाकर बाइक चलाने वालों को रोका गया तथा हेलमेट खरीदकर हेलमेट लगाने पर ही यह चेतावनी देकर जाने दिया गया कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का अनुपालन किया जाय एवं अगली बार बिना हेलमेट लगाये बाइक चलाते हुए पाये जाने पर जुर्माना/वाहन सीज आदि सख्त कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों यथा हेलमेट/सीटबेल्ट लगाकर ही वाहन चलाने, सड़क पर हमेशा बाई ओर से चलने, शराब पीकर वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करने, सड़क पर स्टन्ट न करने एवं तेज गति से वाहन न चलाने आदि के प्रति जागरूक किया गया। जनपद में सड़क सुरक्षा माह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन को यातायात नियमों के प्रति निरन्तर जागरूक किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने जनसामान्य को सूचित किया है कि ओसा चौराहा, समदा चौराहा एवं पाल चौराहा से होकर बिना हेलमेट लगाये बाइक चलाते हुए जिला मुख्यालय आने वालों की बाइक को सीज कर लिया जायेेंगा। इसके साथ ही उन्होंने सूचित किया है कि चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाये।उन्होंने सभी वाहन चालकों से यातायात नियमों का अनुपालन करने तथा सम्बन्धित अधिकारियों को यातायात नियमों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी मंझनपुर एवं ए0आर0टी0ओ0 तारकेश्वर मल्ल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

डीएम ने अधिवक्ताओं के वाहनों को खडी करने हेतु स्थल चिन्हित कर पार्किंग स्थल बनायेे जाने के दिये निर्देश
कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने निर्माणाधीन कस्तूरबागॉघी छात्रावास के पास डायट की खाली पडी जमीन का निरीक्षण कर ई0ओ0 मंझनपुर को अधिवक्ताओं के वाहनों को खडी करने हेतु सुव्यवस्थित पार्किंग स्थल बनाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्राचार्य डायट को जर्जर/निष्प्रयोज्य भवन को कण्डम आदि कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
प्राचार्य डायट ने निरीक्षण के दौरान बताया कि कुछ भूमि एवं भवनों पर अवैध कब्जा कर लिया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने ई0ओ0 मंझनपुर को अवैध कब्जों को हटवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!