👉अक्षय तृतीया के दिन देवीगंज बाजार में लोगों ने बढ़ चढ़कर की सोने चाँदी के जेवरातों की खरीदारी
✍🏻कौशाम्बी से यूपी फाइट टाइम्स के लिए विशेष संवाददाता पवन साहू की रिपोर्ट
✒️ नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम के देवीगंज बाजार में अक्षय तृतीया के दिन लोगों ने बढ़ चढ़कर खरीददारी की इस दौरान मुख्य रूप से सुनारी की दुकान में लोग सोने चाँदी के आभूषण खरीदते हुए नजर आए अक्षय तृतीया वैशाख मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को कहते हैं पौराणिक ग्रन्थों के अनुसार इस दिन जो भी शुभ कार्य किये जाते हैं उनका अक्षय फल मिलता है इसी कारण इसे अक्षय तृतीया कहा जाता है वैसे तो सभी बारह महीनों की शुक्ल पक्षीय तृतीया शुभ होती है किन्तु वैशाख माह की तिथि स्वयंसिद्ध मुहूर्तो में मानी गई है इस दिन लोग सोने और चांदी के जेवरात भी बढ़-चढ़कर खरीदते हैं