✍🏻हर व्यक्ति को अपने जन्म दिवस के अवसर पर लगाने चाहिए पाँच पौधे। — पर्यावरण प्रेमी दिलीप मोदनवाल
✍🏻कौशाम्बी से यूपी फाइट टाइम्स के लिए विशेष संवाददाता पवन साहू की रिपोर्ट
✒️सड़कों का चौड़ीकरण एवं तेजी से हो रहे शहरीकरण की वजह से आज पेड़ों की संख्या बहुत ही तेजी के साथ कम हो रही है जो की चिंता का विषय है पेड़ पौधों की संख्या कम होने से पर्यावरण में ऑक्सीजन की मात्रा तेजी के साथ घट रही है जिसके कारण लोगों को विभिन्न प्रकार की बीमारियाँ गिरफ्त में ले रही हैं देवीगंज निवासी पर्यावरण प्रेमी दिलीप मोदनवाल का कहना है कि हमें अपने घर के आस-पास एवं खेत खलियानो में पीपल का वृक्ष लगाना चाहिए यह वृक्ष हमें चौबीस घंटे ऑक्सीजन प्रदान करता है साथ ही साथ हमें सन्सबेरिया नामक पौधे को गमले में लगाकर अपने डाइनिंग रूम और ऑफिसों में रखना चाहिए यह पौधा वायु की अशुद्धियों को मिटाता है साथ ही साथ रेडिएशन को भी कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है दिलीप का कहना है हर व्यक्ति को अपने जन्म दिवस के अवसर पर कम से कम पाँच पौधे जरूर लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करना चाहिए पेड़ पौधे यदि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घर के आस-पास एवं खेतों में लगाएंगे तो पर्यावरण में ऑक्सीजन की मात्रा जो तेजी से कम हो रही है उससे निजात मिल सकेगी।