👉डीजल पेट्रोल के बाद अब नींबू बिगाड़ा आम आदमी का बजट
👉कौशाम्बी से यूपी फाइट टाइम्स के लिए विशेष संवाददाता पवन साहू की रिपोर्ट
✒️डीजल पेट्रोल और रसोई गैस सिलेंडर के बाद अब नींबू ने आम आदमी की जेब में डाँका डालना शुरू कर दिया है लगातार बढ़ती कीमतों से लोग परेशान हैं महीने भर के अन्दर नींबू के रेट तीन गुना तक बढ़ गए हैं गर्मियों के मौसम में नींबू का शरबत पी कर लोग तरोताजा महसूस करते हैं रमजान के माह में रोजेदार भी नींबू का प्रयोग बड़ी मात्रा में करते हैं पर आज जब इसके रेट तीन गुना तक बढ़ गए हैं तो यह आम आदमी की पहुँच से दूर होता दिख रहा है कोल्ड ड्रिंक एवं शरबत का ठेला लगाने वाले गगन गुप्ता ने बताया की पहले की अपेक्षा में व्यापार काफी प्रभावित हुआ है जब नींबू सस्ता हुआ करता था तब हम लोगों को दस रुपये गिलास में नींबू का शरबत दिया करते थे आज रेट बढ़ने के कारण शरबत पंद्रह रुपये गिलास का हो गया है जिसके कारण व्यापार काफी प्रभावित हो रहा है पहले की अपेक्षा बिक्री काफी कम हो गई है।