👉कड़ा धाम स्थित संत मलूक दास आश्रम में समाधि पूजन एवं विशाल भंडारे का आयोजन
✍कौशाम्बी से यूपी फाइट टाइम्स के लिए विशेष संवाददाता पवन साहू की रिपोर्ट
✒️कौशाम्बी जिले के शक्तिपीठ कड़ाधाम में भारत के महान संत बाबा मलूकदास जी की 448 वीं जयंती गुरुवार को उनके कड़ाधाम स्थित आश्रम में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया शिष्यों द्वारा सन्त मलूक दास आश्रम की पवित्र जल से सफाई के बाद सुन्दर फूलों व झालरों से सजाया गया बाबा के अनुनाईयों व शिष्यों द्वारा बड़े ही प्रेमभाव के साथ बाबा मलूकदास की समाधि,ध्यान गुफा एवं मूर्ति की पूजा और भव्य आरती गई,जयंती के अवसर पर आश्रम में सन्त मलूकदास जी पर निबन्ध प्रतियोगिता कराई गई जिसमें विजयी हुवे बच्चों को वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण केसरवानी द्वारा पुरुस्कार वितरित गया आरती पूजन के बाद आश्रम में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्र से आए हुए भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर जीवन को धन्य बनाया विश्व प्रसिद्ध संत बाबा मलूकदास कौशाम्बी जिले के कड़ा धाम के रहने वाले थे जन्मस्थली में उनका भव्य आश्रम भी बना है जिसमें देश व विदेश से बाबा के अनुनायी कड़ा स्थित उनके आश्रम में समाधि स्थल , ध्यान योग गुफा के दर्शन के लिए आते रहते हैं आश्रम की मुख्य सेवादार बाबा अनुयायी रेनू सेठी ने कहा कि संत मलूकदास जी का जीवन हमेशा लोगों की भलाई में ही बीता है इसलिए उनकी जयंती के मौके पर गरीब,वृद्ध,असहायों की मदद करने का संकल्प भी लिया जाता है इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण केशरवानी, अजय सेठी, सुधीर नरूला, रागिनी केशरवानी, सुहानी सेठी, ईशा कोहली, हिमांशी कोहली, मंजू कोहली, राकेश पाण्डेय, गणेश केशरवानी, शैलेश गुप्ता, रमेश साहू, शिवाकांत पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे ।