कौशाम्बी
डा. भीमराव अंबेडकर जयंती समरसता दिवस के रूप में भाजपा के कार्यकर्ताओ ने मनाया
जिला मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की छवि को एक दायरे में बांधना उचित नहीं उन्होंने भारत के विभिन्न वर्गों के लिए जो काम कि वह भारत को आज विश्व स्तर पर उसे पहचान दिला रही है उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सदर विधानसभा मंझनपुर के निवर्तमान विधायक लालबहादुर ने किया। कार्यक्रम के संयोजक जिला महामंत्री संजय जयसवाल मंच का संचालन जिला मंत्री नितिन पासी
कार्यक्रम की शुरुआत जिला प्रभारी अनिल सिंह ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चित्र पर दीप प्रज्वलित करके किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद प्रदेश मंत्री श्रीमती अनामिका चौधरी जी ने बहुत ही बारीकी से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉक्टर अंबेडकर ने भारत के प्रत्येक क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसलिए उनको जीवन एक पर इसमें भावना उनके साथ उचित व्यवहार नहीं है। जिस तरीके से विभिन्न मुद्दों पर उन्होंने अपना मुखरता से विचार रखा है वह उनकी बहुमुखी प्रतिभा दिखाता है। इस मौके पर बोलते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं निवर्तमान विधायक लाल बहादुर चौधरी ने बाबा साहब को महापुरुष की संज्ञा देते हुए कहा कि उन्होंने देश के विभिन्न वर्गों में समानता के लिए माधोपुर काम किया है। उन्हीं का यह योगदान है कि आज दबे कुचले कहे जाने वाले लोग संविधान की ताकत से बराबरी का जीवन जी रहे हैं। साथ ही जिला मुख्यालय स्थित रैन बसेरा गेस्ट हाउस में जिला उपाध्यक्ष आशीष केसरवानी(बच्चा जी ) ने सभी कार्यकर्ताओं के साथ डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस मौके पर प्रमुख रूप से शिराथू ब्लॉक प्रमुखप्रतिनिधि लव कुश मौर्या ,जिला आईटी संयोजक सत्यम केसरवानी जिला सोशल मीडिया संयोजक जितेंद्र साहू मौर्य ,शिवदानी, नितिन पासी, शिप्रा मौर्य, तारा देवी वर्मा, अर्चना चौरसिया, ज्योति केशरवानी, संजय जायसवाल, सोनिया राजपूत, रानू विश्वकर्मा, वेद प्रकाश सत्यार्थी, चन्द्रदत्त शुक्ला, अजय पाण्डेय, बबलू गर्ग, ओम नारायन शुक्ला, महेश लोधी, लवलेश लोधी ,दिलीप अग्रहरी, दिनेश पाण्डेय जिला मीडिया प्रभारी गोलू सिंह पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।