👉अनियंत्रित पिकअप गाड़ी नाली से टकराई हजारों रुपए का हुआ नुकसान
✍कौशाम्बी से यूपी फाइट टाइम्स के लिए विशेष संवाददाता पवन साहू की रिपोर्ट
✒️कड़ा धाम थाना क्षेत्र के देवीगंज सैनी रोड पर दुकानदार को डिजर्जन पाउडर एवं साबुन की सप्लाई देने आई अनियंत्रित पिकअप गाड़ी नाली से टकरा जाती है जिससे हजारों रुपए का नुकसान हो जाता है आपको बताते चलें देवीगंज के सैनी रोड पर मन्नू साहू कॉस्मेटिक की दुकान संचालित करते हैं उन्हीं की दुकान में एक पिकअप गाड़ी भरवारी से साबुन एवं पाउडर डिलीवर करने आई थी ड्राइवर की लापरवाही से गाड़ी सड़क किनारे बनी नाली से टकरा गई जिससे नाली टूट जाती है साथ ही साथ कई लोगों के पाइप लाइन जोकि वाटर सप्लाई के लिए लगाए गए थे वह भी टूट गए यह सब देखकर स्थानीय लोग एकत्र हो गए और पिकअप गाड़ी को रोक कर नाली एवं पाइप लाइन को दुरुस्त कराने के लिए कहने लगे पर पिकअप चालक व दुकानदार इसके लिए तैयार नहीं हो रहे थे आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कड़ा धाम कोतवाली पुलिस को फोन के माध्यम से सूचित किया जिसके बाद तत्काल कोतवाल चंद्रभूषण मौर्य द्वारा मौके पर फोर्स भेजकर स्थानीय लोगों को समझाते हुए पिकअप चालक को शक्ति से नाली एवं पाइप लाइन को दुरुस्त करवाने के लिए कहा जाता है पुलिस प्रशासन की दखल के बाद पिकअप चालक बैकफुट पर आता है और नाली एवं पाइप लाइन को दुरुस्त करवाने के लिए मान जाता है।