👉पिछले दस वर्षों से निस्वार्थ भाव से गोवंशों की सेवा कर रहा है सिराथू स्थित सावित्री गौशाला
👉पति के स्वर्गवास के बाद पत्नी ममता पाण्डेय ने उठाई गौशाला की जिम्मेदारी कहा गोवंशों की सेवा से मिलती है मन को शान्ति
✍कौशाम्बी से यूपी फाइट टाइम्स के लिए विशेष संवाददाता पवन साहू की रिपोर्ट
✒️स्वर्गीय अशोक कुमार जनसेवा समिति द्वारा सिराथू रेलवे स्टेशन के पास संचालित सावित्री गौशाला पिछले दस वर्षों से निराश्रित गायों की सेवा कर रहा है गौशाला के संस्थापक महेश कुमार पाण्डेय के स्वर्गवास के बाद गौशाला की जिम्मेदारी उनकी पत्नी ममता पाण्डेय ने उठा रखी है उन्होंने बताया की पिछले एक दशक से हम यहाँ पर बीमार बाँझ एवं वृद्ध गोवंश जिसे लोग अन्ना छोड़ देते हैं उनकी सेवा कर रहे हैं आश्रम की सचिव ममता पाण्डेय ने बताया गौशाला की चौबीसों घंटे निगरानी के लिए हमने यहाँ पर सीसीटीवी कैमरे भी लगवा रखे हैं जिससे इस बात की पुष्टि की जा सके की हमारे कर्मचारी समय पर गोवंशों को चारा देने एवं साफ सफाई का कार्य कर रहे हैं अथवा नहीं।