👉कड़ा धाम के कुबरी घाट में चिलचिलाती धूप में गोवंश को खड़ा करके भीख माँगने वाले व्यक्ति की स्थानीय लोगों ने की अधिशासी अधिकारी से शिकायत
✒️सरकार द्वारा पशुओं का उत्पीड़न रोकने के लिए कानून बनाये गए हैं और समय-समय पर ऐसे लोगों के ऊपर कार्यवाही भी की गई है जो क्रूरता का परिचय देते हुए पशुओं का उत्पीड़न करते हैं आपको बताते चलें ऐसा ही एक मामला नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम के कुबरी घाट में देखने को मिला है जहाँ पर लल्ला नाम का एक व्यक्ति गोवंश को मोटे मोटे चद्दर कम्बल चुनरी आदि से सजाकर सुबह से शाम तक कड़ी धूप में खड़ा रखता है और खुद जमीन पर बैठकर भीख माँगता है इस बात से आहत कड़ा धाम की रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता विनय पाण्डेय ने इसकी शिकायत अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार मौर्य से की तो उन्होंने तत्काल अपने कर्मचारी अमित त्रिपाठी एवम अर्जुन यादव को भेजकर उस व्यक्ति को समझाने को कहा कर्मचारीयों के लाख कोशिश करने के बाद भी लल्ला ने उनकी बात मानने से इनकार कर दिया और उसी प्रकार गोवंश को धूप में खड़ा रखते हुए भीख माँगने का सिलसिला जारी रखा।