विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों का हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

👉विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों का हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

✍कौशाम्बी से यूपी फाइट टाइम्स के लिए विशेष संवाददाता पवन साहू की रिपोर्ट

✒️विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कड़ा विकास में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ नीरज सिंह के निर्देशन पर उच्च प्राथमिक विद्यालय सौंरई बुजुर्ग में विद्यार्थियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमे जनरल फिजिशियन डॉ आसिफ सिद्दीकी व स्टाफ नर्स सीमा देवी की टीम द्वारा विद्यालय के 150 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण करके उन्हें स्वस्थ रहने के टिप्स दिए गए।
विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका राठौर शशि देवी ने विद्यार्थियों को स्वस्थ और सबल रहने के तरीके समझाते हुए बताया कि जीवन में स्वस्थ एवं चुस्त-दुरुस्त रहना है तो नियमित दिनचर्या के साथ संतुलित आहार भी बेहद जरूरी है।
इस दौरान चिकित्सकों की टीम के साथ विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका राठौर शशि देवी, प्राथमिक के प्रधानाध्यापक अजय साहू, राजेश शर्मा, अनूप सिंह, आशीष श्रीवास्तव, शिवम केशरवानी, योगेंद्र,रामप्रसाद ,राजकुमार साहू,पूजा, सुनीता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!