जय श्री राम के जयघोष से गूंजा जनपद मुख्यालय
-श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा का हुआ भव्य समापन
नगर पंचायत पूरब पश्चिम सरीरा में गुड्डू केशरवानी के अगुवाई में निकाली गई यात्रा
-अजुहा, पश्चिमशरीरा, सिराथू, पूरामुफ्ती व नेवादा से निकाली गई यात्रा
मंझनपुर, संवाददाता
दोआबा के विभिन्न इलाकों से निकाली गई श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा गुरुवार को मंझनपुर पहुंची। यहां इसका भव्य समापन किया गया। यात्रा के दौरान पूरा जनपद मुख्यालय जय श्री राम के जयघोष से गूंज उठा। यात्रा में शामिल राम भक्तों ने जमकर नारे लगाए।
श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा अजुहा, पश्चिमशरीरा, सिराथू, पूरामुफ्ती व नेवादा से निकाली गई। सभी यात्राएं विभिन्न नगरों व गांवों से होते हुए जनपद मुख्यालय मंझनपुर पहुंचीं। यहां डायट मैदान में इसका भव्य तरीके से समापन किया गया। समापन के मौके पर बोलते हुए विहिप के जिला संगठन मंत्री विनय कुमार ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य हिंदू समाज को एकजुट करना है। कहा कि हिंदुओं को एकजुट होने का इससे बढ़िया मौका नहीं मिलेगा। एकजुटता के साथ अपने हक और सनातन धर्म की रक्षा के लिए आवाज बुलंद करनी होगी। सनातन विरोधी शक्तियों को मुंहतोड़ जवाब देने का मुफीद वक्त अब प्रभु श्री राम ने ला दिया है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में हिंदीवादी सरकार नहीं बनती तो राम मंदिर निर्माण का सपना अधूरा ही रह जाता। यात्रा में शामिल भक्तों ने गगनभेदी जयकारे लगाए। जिससे मंझनपुर के साथ पूरे जिले का माहौल राममई बना रहा। इस मौके पर विपिन केशरवानी ,राघव पांडेय,लवलेश लोधी ,आकाश कौशल,देवेंद्र त्रिपाठी,मलखान सिंह,मोनु त्रिपाठी आदि लोग थे
आदि मौजूद रहे।