👉कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य सन्तोष पाण्डेय ने स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत किया जनसंपर्क
✍कौशाम्बी से यूपी फाइट टाइम्स के लिए विशेष संवाददाता पवन साहू की रिपोर्ट
✒️कड़ा धाम में स्थित कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य सन्तोष पाण्डेय ने विद्यालय की अन्य टीचर स्टाफ एवं सामाजिक कार्यकर्ता विनय पाण्डेय के साथ कड़ा विकासखण्ड के बख्शी का पुरवा , अडारपर , देवीगंज आदि गॉंव में जनसंपर्क कर अभिभावकों एवं बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए जल्द से जल्द अपने बच्चों का नामांकन कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय में कराने के लिए जागरूक किया प्रधानाचार्य सन्तोष पाण्डेय ने बताया की कड़ा धाम स्थित कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय में कक्षा छः से आठ तक की बालिकाओं जिनकी उम्र दस वर्ष से ज्यादा की हो उनका नामांकन कराया जा सकता है विद्यालय में उन्हें रहने खाने पहनने आदि की सुविधा सरकार द्वारा निशुल्क दी जाती है विद्यालय में एडमिशन हेतु गरीब एवं निराश्रित बच्चों को वरीयता दी जाती है।