डार्क जोन मुक्त होने पर क्षेत्रीय किसानों एवं सभ्रांत लोगों ने किया अजय सोनी का अभिनन्दन
कौशांबी की सुखी नहरों में पानी आने से कई ब्लॉक हुए डार्क ज़ोन मुक्त…अजय सोनी
हाल ही में जनपद कौशांबी के कई विकासखंडों को शासन ने डार्क ज़ोन मुक्त घोषित किया है। इसे लेकर जनपद के किसानों एवं तमाम सभ्रांत लोगों ने खुशी जाहिर की है और इसका श्रेय समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी को दिया है। डार्क जोन मुक्त होने पर बुधवार को उदहिन बुजुर्ग बाजार में तमाम क्षेत्रीय किसानों एवं सभ्रांत लोगों ने बैठक कर अजय सोनी को सम्मानित किया। इस अवसर पर मौजूद रहे लोगों ने अजय सोनी का माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया और उनके द्वारा कौशांबी की कई सुखी नहरों में पानी लाने एवं कौशांबी का जलस्तर बढ़ाने की उनके प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर अजय सोनी ने कहा कि कौशांबी की कई सुखी नहरों में पानी आने से कौशांबी के कई विकासखंडों का जलस्तर बढ़ा है जिसके चलते शासन ने डार्क जोन मुक्त घोषित किया है।
गौरतलब है कि जनपद कौशांबी की कई सुखी नहरों में कई सालों से पानी नहीं आने से कई विकासखंडों में जलस्तर घट गया था और किसानों को सिंचाई के लिए पानी की किल्लत हो गई थी। साथ ही शासन स्तर पर कौशांबी के कई विकासखंडों को डार्क ज़ोन घोषित कर दिया गया था। इसे लेकर आम लोगों खासकर किसानों में बड़ी दिक्कत पैदा हो गई थी। नहरें सुखी थीं और किसानों को सिंचाई के लिए नए नलकूप स्थापित करवाने की शासन स्तर पर रोक लग गई थी।
सुखी नहरों में पानी आने के लिए अजय सोनी की अगुवाई में कई कई महीने जिला मुख्यालय मंझनपुर में किसानों ने धरना प्रदर्शन किया था। सूखी नहरों में पानी आने से कौशांबी जनपद के कई विकासखंडों में जलस्तर काफी बढ़ता गया जिसके चलते शासन ने हाल ही में जनपद कौशांबी के कई विकासखंडों को डार्क ज़ोन मुक्त घोषित कर दिया है। इसे लेकर किसानों एवं तमाम लोगों ने खुशी जाहिर की है। बुधवार को उदहिन बुजुर्ग बाजार में किसान हितैषी समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी को तमाम क्षेत्रीय किसानों एवं सभ्रांत लोगों ने सम्मानित किया और जनपद कौशांबी के जमीनी विकास के लिए उनके संघर्ष की सराहना की। इस अवसर पर रामलीला कमेटी उदहिन बुजुर्ग के कोषाध्यक्ष जीतू केसरवानी, रामपाल गर्ग शिक्षा सदन के पूर्व प्रधानाचार्य आदित्य नारायण तिवारी, बनवारी लाल सरोज (पूर्व प्रधान), श्यामलाल सेन, सुरजीत वर्मा, सुशील कुमार पटेल, शिवम सोनी, नरेश यादव, वीरेंद्र गौतम, अशोक मौर्य, कल्लू गुप्ता, राजेश सरोज आदि मौजूद रहे।