👉सौरई बुजुर्ग में उप जिलाअधिकारी सिराथू ने स्कूल चलो अभियान की रैली का हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
👉कड़ा विकासखण्ड के सौरई बुजुर्ग देवीगंज एवं कमालपुर में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत निकाली गई जागरूकता रैली
✍🏻कौशाम्बी से यूपी फाइट टाइम्स के लिए विशेष संवाददाता पवन साहू की रिपोर्ट
✒️ बेसिक शिक्षा परिषद के आधीन संचालित कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के अधिकाधिक नामांकन को प्रोत्साहन तथा शत प्रतिशत नामांकन कराए जाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को श्रावस्ती जनपद से स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया।
उसी क्रम में कौशाम्बी जनपद सौरई बुजुर्ग , देवीगंज कमालपुर , सहित सभी परिषदीय विद्यालयों में अभिभावकों को लाइव टेलीकास्ट दिखाए जाने व विद्यालय स्तर पर कार्यक्रम को सफल बनाने के विभिन्न निर्देश भी दिए गए थे।
खण्डशिक्षाधिकारी रोजी सिंह के निर्देशानुसार कड़ा विकासखण्ड में अभियान हेतु ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु उच्चप्राथमिक विद्यालय सौंरई बुजुर्ग का चयन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विनय कुमार गुप्ता उप जिलाअधिकारी सिराथू द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
प्रधानाध्यापक अजय कुमार साहू के नेतृत्व में अभियान को सफल बनाने के दृष्टिगत सर्वप्रथम बच्चों, शिक्षकों व अभिभावकों के सहयोग से बैनर ,तख्तियों व स्लोगन के जरिये प्रभातफेरी का आयोजन किया गया।
प्रभातफेरी को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सिराथू विनय कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्रभात फेरी के पश्चात विद्यालय में नव प्रवेशित बच्चों का रोली टीका लगाकर पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया।
विद्यालय में आमंत्रित विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्यों व अभिभावकों के स्वागत के पश्चात विद्यालय में एक घण्टे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया भी गया।
इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक राठौर शशि देवी, शिक्षक अजय साहू, राजेश शर्मा, अनूप सिंह, आशीष श्रीवास्तव, शिवम केशरवानी, योगेंद्र,रामप्रसाद ,राजकुमार साहू,पूजा, सुनीता आदि लोग उपस्थित रहे।
इसी क्रम में कड़ा विकासखण्ड के देवीगंज प्राथमिक विद्यालय प्रथम एवं द्वितीय में भी एआरपी प्रभाकर मिश्रा नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें बैनर पोस्टर व तख्तियों में लिखे हुए स्लोगन के माध्यम से अभिभावकों एवं बच्चों को जागरूक करने का कार्य किया गया
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक जुबैर अहमद, तन्वीर, सावित्री, भारती, नाजमीन, चाँदनी, विनीत,रीता देवी, एजाज अहमद आदि लोग उपस्थित रहे