👉नालियों का गंदा पानी गंगा में जाने से रोका जाए – विनय पाण्डेय
✍🏻कौशाम्बी से यूपी फाइट टाइम्स के लिए विशेष संवाददाता पवन साहू की रिपोर्ट
✒️गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए एक तरफ सरकार गंगा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कार्य कर रही है और लाखों – करोड़ों रुपए गंगा की साफ-सफाई और लोगों को गंगा मैया की स्वच्छता को बनाए रखने साबुन आदि का प्रयोग ना करने हेतु जागरूक करने के लिए खर्च कर रही है तो दूसरी ओर कुछ गंगा घाट ऐसे भी हैं जहाँ पर पूरे गाँव का गंदा पानी गंगा नदी में जाकर मिलता है और गंगा को दूषित कर रहा है गंगा गोमती सेवा संस्थान के अध्यक्ष एवं गंगा स्वच्छता समिति के पदेन सदस्य विनय पाण्डेय इससे काफी आहत है उन्होंने एक पत्रकार वार्ता के दौरान शासन प्रशासन से अनुरोध किया है कि कड़ा कुबरी घाट में जो नालियों का गंदा पानी गंगा जी में आकर मिलता है उसे जल्द से जल्द बंद कराया जाए उन्होंने बताया इससे गंगा का पानी तो दूषित होता ही है साथ ही जो लोग स्नान करने आते हैं उन्हें विभिन्न प्रकार के त्वचा रोगों का खतरा बना रहता है।