👉शीतला धाम में नवरात्रि मेले को सकुशल संपन्न कराने हेतु मंगाई गई अतिरिक्त फोर्स चप्पे-चप्पे में तैनात रहेंगे पुलिस के जवान
✍कौशाम्बी से यूपी फाइट टाइम्स के लिए विशेष संवाददाता पवन साहू की रिपोर्ट
✒️शनिवार से चैत की नवरात्रि शुरू हो रही है इस अवसर पर कड़ा शीतला धाम में लगने वाले मेले में हजारों की संख्या में भक्त माता रानी के दर्शन करने के लिए आते हैं मेले को सकुशल संपन्न कराने हेतु एक ओर पंडा समाज पूरी मुस्तैदी से लगा हुआ है तो दूसरी ओर कड़ा धाम थाना अध्यक्ष चन्द्रभूषण मौर्य ने भी मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयारियाँ पूरी कर ली हैं एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया की मंदिर प्रांगण के साथ-साथ हमने कालेश्वर घाट , धोबी धर्मशाला , जमालरोड चौराहा सहित सात पॉइंट बनाकर भीड़ को नियंत्रित करने की व्यवस्था की है हमारे द्वारा जनपद से अतिरिक्त फोर्स मँगाकर बैरीकेटिंग कराई जाएगी जहाँ पर तैनात हमारे पुलिस के जवान संदिग्ध लोगों पर भी नजर बनाए रखेंगे जरूरत पड़ने पर उनकी तलाशी भी ली जा सकती है।