👉सौरई बुजुर्ग के उच्च प्राथमिक विद्यालय में छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ दी गई विदाई
✍🏻गृह विज्ञान के अंतर्गत भोजन कला की प्रतियोगिता में छात्राओं ने बनाए छप्पन भोग
✍🏻कौशाम्बी से यूपी फाइट टाइम्स के लिए विशेष संवाददाता पवन साहू की रिपोर्ट
✒️कड़ा विकास खण्ड के उच्चप्राथमिक विद्यालय सौंरई बुजुर्ग में सोमवार को गृह विज्ञान के अंतर्गत भोजन कला की प्रतियोगिता का प्रदर्शन हुआ तत्पश्चात विदाई समारोह का भी आयोजन हुआ
भोजन कला प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक की तीनों कक्षाओं की छात्राओं ने हिस्सा लिया
इस दौरान तीनो कक्षाओं की छात्राओं ने भोजन कला की प्रदर्शनी में अपने घर में खुद के हांथों से बने हुए विविध पकवानों की प्रदर्शनी लगाई
प्रदर्शनी देख ऐसा लग रहा था मानो शिक्षा के मंदिर माँ सरस्वती को 56 भोगों का प्रसाद चढ़ाया जा रहा हो
प्रतियोगिता में छात्राओं के द्वारा बने पकवानों की निर्णायक मण्डली ने समीक्षा की जिसमे कक्षा 6 की बालिका टीम प्रथम,
कक्षा 7 की बालिका टीम ने द्वितीय एवं कक्षा 8 की बालिका टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
परीक्षा सम्पन्न होने के बाद विद्यालय की परंपरा के अनुसार विद्यालय की प्रभारी प्रधानध्यापिका राठौर शशि देवी के नेतृत्व में संगीतमयी विदाई समारोह का आयोजन हुआ।
विदाई कार्यक्रम में कक्षा 8 के बच्चों को शिक्षकों व विद्यालय के छात्रों ने भरी आंखों से विदाई दी।
विदाई कार्यक्रम में प्राथमिक के प्रधानाध्यापक अजय साहू ने छात्रों को भविष्य में सफल होने की शुभकामनाओ के साथ उन्हें बताया कि जीवन में अनुशासन में रहकर परिश्रम करने से ही सफलता प्राप्त होगी। विद्यार्थी जीवन व्यक्ति का स्वर्णिम समय होता है। यहीं से उसके भविष्य का निर्धारण होता है। सीनियर विद्यार्थियों के अनुभव जूनियर के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं।
इस दौरान विद्यालय के शिक्षक शिवम केशरवानी, राम प्रसाद, अनूप सिंह, योगेंद्र ,राजेश शर्मा, पूजा, सुनीता स्वरूप, राजकुमार आदि उपस्थित रहे।