सर्वजन की एकमात्र पार्टी बसपा : सीमा कुशवाहा
कौशाम्बी 25 फरवरी। मेहनतकश, मजदूरों, शोषितों तथा बहुजन समाज के हितों की रक्षा व सर्वसमाज की एकमात्र पार्टी बहुजन समाज पार्टी है। यह विचार बहुजन समाज पार्टी के स्टार प्रचारक सीमा कुशवाहा ने जारी एक जनसभा के माध्यम से दी है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी जिसकी एकमात्र नेता बसपा प्रमुख बहन मायावती है और जिसका चुनाव चिह्न हाथी है। बसपा में यदि किसी का नेतृत्व चलता है तो वो है आयरन लेडी परिवर्तन की महानायिका बहन मायावती जी। उन्होंने कहा कि मिशन को धोखा देने वालो तथा बसपा से गद्दारी करने वालो का पार्टी में कोई जगह नही है। चमचो का कोई सम्मान नही। बसपा, पार्टी से पहले एक मिशन है-कांशीराम साहब की नेक कमाई है। बहुजन समाज पार्टी के गठन के समय 1984 से आज तक न जाने कितने नेता आये और न जाने कितने नेता चले गये लेकिन बसपा जय भीम व्यवस्था परिवर्तन के मिशन मूवमेंट पर आज भी कायम है।स्टार प्रचारक ने चायल विधानसभा में अतुल द्विवेदी के नेतृत्व में रोड शो भी किया और मंझनपुर विधानसभा में जनसभा भी की। जनसभा में राजू गौतम ने कहा कि बसपा ही वह प्लेटफार्म है जहां न जाने कितने पिछडे़ और दलित वर्ग से विधायक और सांसद पैदा हुये। बसपा एक पार्टी ही नहीं बल्कि एससी, ओबीसी समाज से विधायक व सांसद पैदा करने की फैक्ट्री है और आज सर्वजनसमाज की पार्टी बन गयी है जिसे कुछ लोगों को हजम नही हो रहा है। संतोष गौतम जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर आज भारतवर्ष की संसद रूपी सत्ता में दलितों और पिछड़ों को जगह बनी है तथा उनका मान सम्मान स्वाभिमान बढ़ा है तो वो बसपा की देन है भाजपा, कांग्रेस व सपा अथवा अन्य किसी भी पार्टी के कारण नही केवल और केवल बसपा के कारण। बसपा ने अल्पसंख्यक समाज का भी सम्मान देने में कोई कमी नही की है। बसपा अपने बहुजन महापुरुषों यथा डा. बाबासाहेब अम्बेडकर, फुले की विचारधारा से विचलित होने वाली नही है। बहुजन समाज के चमचे दलाल निजी स्वार्थ में जिन्हें मिशन मूवमेंट से कोई लेना देना नहीं है वे अपना सम्मान बेचकर सपा भाजपा व कांग्रेस में जाते है जिनसे बसपा की विचारधारा में रत्तीभर फर्क नहीं पड़ने वाला है। कुशवाहा ने कहा कि बसपा की चुनाव निशान हाथी पर 27 फरवरी को बटन दबाना है और चायल से अतुल द्विवेदी और मंझनपुर विधानसभा से डॉ नीतू कनौजिया सिराथू विधनसभा से मुंसफ अली को भारी मतों से जिताना है और 10 मार्च को होने वाले नतीजे बहुजन समाज के पक्ष में आएगा और प्रदेश में पांचवी वार बहन जी के नेतृत्व में यूपी की सरकार बनेगी इस दौरान जॉन इंचार्ज प्रगगराज मण्डल महेन्द्र गौतम ने संचालन किया महेंद्र गौतम पूर्व जिला पंचायत सदस्य ,बंशी लाल चौधरी,अमीर काजी,धनेश सिंह, नूरानी, शैलेन्द्र गौतम,दिलीप चौधरी,सहन्दी लाल,सहित सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।